अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए छात्राओं को आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले बीआरपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर द्वारा कड़े शब्दों में संविदा नियुक्ति समाप्त करने के संबंध में उल्लेख करते हुए जवाब पत्र प्राप्ति के पांच दिवस के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है.
गौरतलब है कि नीट कोचिंग कर रही चार छात्राओं द्वारा समस्त विद्यार्थियों के आवासीय व्यवस्थाओं में संलग्न बीआरपी (समावेशी शिक्षा) अनिलेश कुमार तिवारी के विरुद्ध अभद्रता और मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजे जाने की शिकायत की गई थी.
कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में समय सीमा में जवाब अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने कहा गया है, अन्यथा उक्त के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- महानदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 7 की मौत, 50 से अधिक लोग थे सवार
इसे भी पढ़ें- OMG: आशिकों ने मेट्रो स्टेशन को बनाया आशिकी का अड्डा, अश्लील हरकत करते कपल का Video वायरल
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Vyapam Exam Date: छत्तीसगढ़ व्यापम ने Exam Date में किया बदलाव, प्री. बीएड, प्री. डीएलएड समेत इन Course में प्रवेश परीक्षा के लिए नोट कर लीजिए ये डेट.!
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh News: सूअर बेचकर बहू को लड़ा रहे लोकसभा चुनाव, खुद भी लड़ चुके हैं कई Election