Surguja…समग्र शिक्षा, एससीईआरटी एवं रूम टू रीड के तत्वाधान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिलों के शिक्षकों द्वारा लिखी एवं अनुवाद की गई किताबों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शन में सरगुजा सीतापुर की शिक्षिका अनीता तिवारी के द्वारा लिखित कहानी जादुई फ्रॉक का भी विमोचन एवं प्रदर्शन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बाल साहित्य में दृश्य चित्रों का महत्व एवं बच्चों के सीखने में बाल साहित्य की भूमिका स्थापित करना हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्वानों तथा शिक्षाविदों को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की बाल साहित्य से संबंधित आवश्यकताओं से जोड़ना और छत्तीसगढ़ में शैक्षिक प्रदर्शन को समृद्ध करने के लिए स्थानीय प्रतिभाओं संसाधनों शिक्षकों नीति निर्माताओं, गैर सरकारी संगठनों और कलाकारों के बीच सहयोग के अवसर को बढ़ावा देना हैं।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री डॉक्टर मोक्षदा (ममता चंद्राकर), प्रोफेसर नीता अग्रवाल, कलाशंकाय से प्रोफेसर राजन यादव, समग्र शिक्षा से एम सुधीश सर, ताराचंद जायसवाल एससीईआरटी से डिकेश्वर वर्मा, यूएसआईडी से शिखा जैन, रूम टू रीड से शक्तिव्रतासेन, पुरोहिति भावना, सुमेधा, प्रदीप, सीमा रणवीर, सामंत एवं रवि उपस्थित रहे।