Chhattisgarh News: वाराणसी से गंगाजल लेकर नगर पहुँचा कांवरियों का दल, चुरकीपानी शिवमंदिर में जलाभिषेक कर करेंगे यात्रा का समापन



सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

वाराणसी से गंगाजल लेकर 60 कांवरियों का समूह पैदल यात्रा करते हुए सोमवार की शाम सीतापुर पहुँचा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति से सम्मानित सैनिक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में वाराणसी से गंगाजल लेकर चुरकीपानी शिवमंदिर के लिए 60 सदस्यीय कांवरियों का दल 360 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकला था। इस लंबी यात्रा के दौरान कांवरियों का जगह जगह श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया और इनके रुकने खाने की पूरी व्यवस्था की।

पैदल यात्रा के दौरान कांवरियों का दल नौ दिनों की यात्रा पूरी करते हुए नगर के अग्रसेन धर्मशाला पहुँची। जहाँ इनका ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर नगरवासियों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ जोरदार स्वागत किया। अग्रसेन धर्मशाला में रात्रि विश्राम के बाद कांवरियों का 60 सदस्यीय दल 26 जुलाई को मैनपाट विकासखंड के चुरकीपानी पहुँचेगा। जहाँ पहाड़ो के बीच स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक कर अपनी 360 किलोमीटर लंबी यात्रा का समापन करेगा।