उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत हुआ पुर्ण..

बतौली। बिलासपुर नदी सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे गाजे – बाजे के साथ जलाशयों के किनारे जगह जगह पर छठ व्रती महिलाओं ने उगते भास्कर भगवान के इंतजार में भोर से ही जल में खडें होकर अर्घ्य देकर व्रत पुर्ण किया और उसके उपरांत व्रती महिलाओं ने घाट पर ही प्रसाद वितरित कर प्रसाद ग्रहण किया ।

सूर्योपासना के महापर्व को लेकर क्षेत्र के समस्त छठघाटों पर श्रद्धालुओं में उत्साह व उमंग का माहौल देखने को मिला। इतना ही नहीं बतौली के अन्य क्षेत्र मे भी छठ महापर्व मे भारी मात्रा मे भीड़ देखने को मिला ।

सहित अन्य कई गांव में छठ घाटों पर मेला लगा रहा और छठव्रती महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया । सुरक्षा व्यवस्था मे लगे पुलिस के जवान भी रात भर एक घाट से दुसरे घाट तक चक्कर काटते दिखे ।