Breaking News: सरगुज़ा में इस तारीख़ से खुलेंगे स्कूल… 6वीं से 12वीं तक लगेगी कक्षाएं.. DEO ने जारी किया आदेश!

अम्बिकापुर। सरगुज़ा ज़िले में कोरोना संक्रमण दर की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक़ 14 फरवरी से 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड़ पर संचालित की जाएगी। वहीं पहली से पाँचवी तक की पढ़ाई ऑनलाइन मोड़ पर ही संचालित होगी। ऑफलाइन के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

आदेश-

जिले में कोविड-19 एवं नए वैरिएंट ओमिक्रांन के बढ़ते संक्रमण दर के कारण जिले की समस्त शालाओं को पूर्णत बन्द किया गया था एवं ऑनलाईन मोड में कक्षाएं संचालन हेतु निर्देश दिये गये थे।

वर्तमान में जिले में कोविड-19 एवं नए वैरिएंट ओमिक्रांन की संक्रमण दर कम होने के कारण कलेक्टर के निर्देशानुसार सरगुजा जिला में संचालित कक्षा 6 से 12 तक की समस्त शालाओं को 14 फरवरी 2022 से कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए ऑफलाईन मोड में संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है। कक्षा 01 से 05 तक की शालाओं के ऑफलाइन मोड पर संचालन के संबंध में पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे।

img 20220212 wa00043835918823898373343