अम्बिकापुर। सरगुजा में ‘नवा बिहान’ नशामुक्ति अभियान के तहत नशेडियों एवं नशे का व्यापार करने वालो के उपर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस के ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के व्यापारी को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का विक्रय/खपाने के उद्देश्य से बास बाड़ी अम्बिकापुर के पास खड़ा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा है।
दरअसल, संदेही राजू कुमार चन्द्रवंशी पल्सर मोटरसायकल में ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसकी सूचना मुखबीर ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजू कुमार चन्द्रवंशी पिता नरेश राम (25 वर्ष) निवासी नगवा मोहल्ला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखण्ड के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 81.10 ग्राम जब्त किया गया है। जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत 16 लाख रुपए है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सरगुजा पुलिस की नशे के ख़िलाफ़ कार्रवाई –
1. थाना बतौली और कोतवाली अम्बिकापुर में 21 मार्च 2022 एवं 23 मार्च 22 को क्रमश आरोपी छोटु व राहुल गुप्ता से नशीली कफ सिरप बरामद कर जेल भेजा गया है।
02. 28 मार्च 22 को नशीली कफ सिरप में मुख्य सरगना अतिकुर रहमान निवासी गढ़वा झारखण्ड केजीएन मेडिकल एंजेसी संचालक, जो नशीली कफ सिरप का विकय सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में करता था। जिसे 125 नग कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
03. 29 मार्च 22 को राजकिशोर गुप्ता आ० शिवनारायण गुप्ता निवासी देवीगंज रोड अम्बिकापुर व विधि से संघर्षरत बालक 01 नफर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 24.84 ग्राम। कीमत करीब 5,00000 रूपये का जप्त कर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, आरक्षक मंद गुप्ता, कुन्दन सिंह, शिव राजवाड़े, सीनु फिरदौसी, अरविंद उपाध्याय, मनीष सिंह, अतुल सिंह, विमल कुमार, सहबाज अंसारी सक्रिय रहे।