Ambikapur News: सरगुजा पुलिस ने नशीली टैबलेट और इंजेक्शन की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा हैं। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टैबलेट और इंजेक्शन के बरामद किया गया हैं। इसके साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। दरअसल, अंबिकापुर गांधीनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, शहर के महुआपारा चर्च के पास गौरव पाण्डेय, राहुल साहू व अनुज केरकेट्टा अपने पास रखे बैग और झोला में भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर पहुँची पुलिस ने संदेहियों को घेराबंदी कर तीनों की तलाशी ली गई। जिनके कब्जे से पिट्ठू बैग और झोला में कुल Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग कीमती 6825 रूपये एवं Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग कीमती 6574 रूपये होना पाया गया। वही, आरोपियों से पूछताछ पर उक्त इंजेक्शन को गढ़वा निवासी अंकित जायसवाल के द्वारा लाकर देना बताया हैं। जिनके कब्जे से Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग एवं । Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग जप्त किया गया, और आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।
इस सूचना पर पहुँची पुलिस ने संदेहियों को घेराबंदी कर तीनों की तलाशी ली गई। जिनके कब्जे से पिट्ठू बैग और झोला में कुल Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग कीमती 6825 रूपये एवं Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग कीमती 6574 रूपये होना पाया गया। वही, आरोपियों से पूछताछ पर उक्त इंजेक्शन को गढ़वा निवासी अंकित जायसवाल के द्वारा लाकर देना बताया हैं। जिनके कब्जे से Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग एवं । Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग जप्त किया गया, और आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह ने बताया कि, इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। अनुज केरकेट्टा, राहुल साहू एवं गौरव पांडे इनके कब्जे से Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 एवं Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग जप्त किया गया हैं। मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि महुआ पर चर्च के पास यह तीनों आरोपी अपने ग्राहकों के तलाश कर नशीली इंजेक्शन को बेचने का कोशिश कर रहे थे। मौके पर हमने टीम भेजी इसके बाद आरोपियों से उक्त नशीली इंजेक्शन बरामद किया। ट्रेस करने पर पता चला कि, यह नशीली इंजेक्शन झारखंड से लाते थे। इनमें से एक आरोपी गौरव पांडे पहले भी न्यायिक हिरासत में जा चुका हैं। इन आरोपियों द्वारा छोटे सत्तर पर पहले से ही इसका बिजनेस करते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार अत्यधिक मात्रा में लाकर बेचने के फिराक में थे।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह ने बताया कि, इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। अनुज केरकेट्टा, राहुल साहू एवं गौरव पांडे इनके कब्जे से Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 एवं Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग जप्त किया गया हैं। मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि महुआ पर चर्च के पास यह तीनों आरोपी अपने ग्राहकों के तलाश कर नशीली इंजेक्शन को बेचने का कोशिश कर रहे थे। मौके पर हमने टीम भेजी इसके बाद आरोपियों से उक्त नशीली इंजेक्शन बरामद किया। ट्रेस करने पर पता चला कि, यह नशीली इंजेक्शन झारखंड से लाते थे। इनमें से एक आरोपी गौरव पांडे पहले भी न्यायिक हिरासत में जा चुका हैं। इन आरोपियों द्वारा छोटे सत्तर पर पहले से ही इसका बिजनेस करते आ रहे हैं। लेकिन, इस बार अत्यधिक मात्रा में लाकर बेचने के फिराक में थे।
इन्हें भी पढ़िए –
15 अप्रैल से स्मार्टफोन में बंद हो जाएगी ये जरूरी सर्विस, DOT ने उठाया बड़ा कदम
Big Breaking कांग्रेस को बड़ा झटका: शेयरिंग से नाराज़ इस नेता ने दिया इस्तीफा, कही ये बात…
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले SRH के लिए बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी
इस तपती गर्मी में Amrapali और Nirahua का रजाई के अंदर चल रहा Romance, वीडियो देख पगला गए दर्शक..