अम्बिकापुर… आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले दो आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार 3 सौ रुपये नगद, सट्टा पट्टी के कागजात, मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया गया है.. सट्टे के इस कारोबार में एक आरोपी दिल्ली का तो दूसरा आरोपी अम्बिकापुर का रहने वाला है.. फिलहाल दोनों आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है…
शहर में हो रहे अवैध सट्टा पटट्टी की धर पकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों की टीम का गठन कर गिरफ्तारी का आदेश दिया था.. इसी कड़ी मे कल 6 अक्टूबर को सट्टा, जुआ एक्ट के विरुध्द कार्रवाई करने टीम टाउन रवाना हुई थी.. तभी मुखबिर से सूचना मिली की चांदनी चौक मायापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच में रुपये पैसे का दांव लगा कर ऑनलाईन खेलवा रहा है.. मौके पर जाकर रेड किया गया…
पंकज अग्रवाल नामक युवक को पकड़ा गया.. उक्त युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम पंकज अग्रवाल सदर रोड अम्बिकापूर का बताया गया.. पूछताछ पर आईपीएल क्रिकेट मैच का मोबाईल से सट्टा लगाना और अपने कब्जे से सट्टे का हिसाब किताब व ग्राहकों से वसूले हुए 50 हजार रुपये बरामद कराया…
इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की देव होटल अम्बिकापुर के पास एक व्यक्ति क्रिकेट आईपीएल मैच में रुपये पैसे का दांव लगा कर ऑनलाईन सट्टा लगवा रहा है.. पुलिस ने प्रिंस कुमार नामक युवक को पकड़ा. उसकी पहचाल 2116R/2B1 गली नं.6 प्रेमनगर पटेलनगर दिल्ली हा०म० देव होटल कमरा नंबर 105 के रूप में किया गया.. उसके कब्जे से हिसाब किताब का पैड, मोबाईल का स्क्रीन शार्ट व 300 रुपये, मोबाईल बरामद किया गया.. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1046/2021 धारा 4 क जुआ एक्ट कायम किया है…