अम्बिकापुर
- नागरिकों ने किया भव्य स्वागत, ईपिक रैली का आयोजन हुआ
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 10 अप्रैल को संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से रवाना की गई मतदाता जागरूकता मषाल ज्योति सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं 48 ग्राम पंचायतों से होते हुए आज अम्बिकापुर पहुँची। मतदाता जागरूकता ज्योति के अम्बिकापुर पहुॅचने पर स्थानीय नागरिकों और मतदाताओं एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने इस अवसर पर हाथों में ईपिक कार्ड लेकर 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन वोट डालने का संकल्प भी लिया। यह ज्योति जिला मुख्यालय के अग्रसेन चैक होते हुए ब्रह्म मंदिर, संगम चैक से घड़ी चैक वापस पहॅुची। पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे. लांगकुमेर, सरगुजा वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी., व्यय प्रेक्षक श्री विवेक बी. उमप, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित वरिष्ठ जिलाधिकारियों की उपस्थिति में घड़ी चैक में मतदाता जागरूकता ज्योति को स्थापित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सैन ने कहा कि जिस उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता ज्योति रवाना की गई थी, उसी उत्साह के साथ जिला मुख्यालय वापस पहॅुची है। उन्होंने बताया कि जागरूकता ज्योति अपने 11 दिन के भ्रमण में 48 ग्राम पंचायतों के 112 ग्राम के लगभग 26 हजार लोगों तक पहॅुची और मतदाता जागरूकता का संदेश दी। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सभी तक संदेश पहॅुचाएं। श्रीमती सैन ने सभी नागरिक मतदाता, युवा, महिला, बुजुर्ग, विशेष आवश्यकता वाले वर्ग को अपने घरों से मतदान करने हेतु निकलने और अपने आसपास एवं पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने मतदाता ज्योति के सफल कार्यक्रम, ग्रामीणों द्वारा स्वागत एवं आगवानी के लिए आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने बताया कि यह ज्योति 24 अप्रैल सायं काल तक प्रज्जवलित होती रहेगी और लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करती रहेगी
पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत एक मजबूत लोकतंत्र है और इसे मजबूत करना है। इसके लिए शत्-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करना होगा। इसके पूर्व मषाल ज्योति जिला मुख्यालय की सीमा खरसिया चैक से ईपिक रैली के स्वरूप में घड़ी चैक पर पहॅुची। इसके पश्चात् घड़ी चैक में दीप श्रृंखला बनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या मेंगणमान्य नागरिक, मतदाता, स्वयं सेवी संगठन, विभिन्न संस्थान तथा विभिन्न शासकीय कार्यालयों- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सरगुजा विश्वविद्यालय, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पोस्ट आँफिस, जिला शिक्षा अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग,थर्मल पावर, लोक निर्माण विद्यत यांत्रिकी, रेशम, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला सेनानी को संगम चैक पर तथा जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत, आदिवासी विकास, कृषि, कोषालय अधिकारी, खनिज अधिकारी, खाद्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जनसम्पर्क विभाग, सहकारिता, जिला उद्योग केन्द्र, समाज कल्याण, पुलिस अधीक्षक, मत्स्योद्योग, राजस्व विभाग, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, निर्वाचन कार्यालय, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, श्रम पदाधिकारी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, आईटीआई, जिला विपणन अधिकारी, नगर पालिक निगम एवं जिला रोजगार विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घड़ी चैक पर उपस्थित थे।