अम्बिकापुर
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने उद्देष्य से दो पहिया वाहन चलाने एवं वाहन में सवार व्यक्तियों को हेलमेट पहनने का निर्देष छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त हुआ है, जिसके तारतम्य में निम्नानुसार तिथियों को जागरूकता अभियान सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया जायेगा।
दिनांक कार्यक्रम स्थान.
22.06.2014 हेलमेट जागरूकता अभियान का शुभारंभ एवं यातायात जागरूकता रथ रवाना माननीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांधी चैक
23.06.2014 दरिमा/मैनपाट क्षेत्र में जागरूकता अभियान
दरिमा/मैनपाट
24.06.2014 चेंबर आँफ कामर्स ,मोटर-गाड़ी एजेंसी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा पुलिस कार्डिनेटर सेंटर
25.06.2014 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम घड़ी चैक
26.06.2014 लखनपुर/उदयपुर क्षेत्र में जागरूकता अभियान लखनपुर/उदयपुर
27.06.2014 धौरपुर/लुण्ड्रा क्षेत्र में जागरूकता अभियान धौरपुर/लुण्ड्रा
28.06.2014 बतौली/सीतापुर क्षेत्र में जागरूकता अभियान बतौली/सीतापुर
29.06.2014 महिला द्वारा मोेटर सायकल रैली तथा अभियान का समापन कला केन्द्र ग्राउण्ड अम्बिकापुर
सरगुजा पुलिस समस्त दो पहिया चलाने एवं दो पहिया वाहने में बैठने वालों से हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील करती है ताकि सड़क दुर्घटना से स्वयं सुरक्षित रहें एवं समाज भी सुरक्षित रहे।