फटाफट ब्यूरो..
अम्बिकापुर
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत दिनांक 21.01.2014 को पुलिस को-आर्डिनेशन सेन्टर अम्बिकापुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में बारम्बार सड़क दुर्घटना क्षेत्र को चिन्हांकित किया जाकर सड़क दुर्घटना को रोकने के उपाय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में नगर निगम के अभियंता, नगर निगम के आयुक्त, बस, ट्रक तथा आटो संघ के पदाधिकारी एवं अदानी एवं एसईसीएल के परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी द्वारा शहर के अंतर्गत बिलासपुर चैक, खरसिया चैक, रिंग रोड क्षेत्र में तथा शहर के अंदर जहाँ विगत् 10 वर्षों में ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटना हुई है ऐसे क्षेत्र को चिन्हाकित किया जाकर नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को सड़क दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही करने बाबत् निर्देशित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता को अम्बिकापुर-सीतापुर रोड़ में सकरी पुल-पुलियों को चैड़ीकरण करने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर शासन से अनुमति पश्चात् आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
शहर के अंदर आटो चालकों द्वारा बीच सड़क में कहीं से भी सवारी चढ़ाया-उतारा जा रहा है, इस प्रकार का कार्य नहीं करने हेतु आटो संघ के पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये। महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये समस्त आटो मालिक को ड्राईव्हर सीट के पीछे चालक एवं मालिक का नाम एवं मोबाईल नंबर लिखने हेतु निर्देशित किया गया।
कोयला परिवहन करने वाले वाहन अक्सर चक्कों को उठाकर नियम विरूद्ध तरीके से सड़क में परिवहन करते हैं जिससे वाहन पर चालक का नियंत्रण कम हो जाता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा परिवहन नहीं करने हेतु ट्रक संघ के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों को पालन नहीं करने पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों द्वारा अम्बिकापुर शहर में आऊटर रिंग रोड बनाने की मांग की गई। आऊटर रिंग रोड का प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से शासन प्रेषित किया जायेगा, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर एवं दुर्घटनाएं कम हो सके। बैठक में आदानी प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई की गांधी चैक एवं बिलासपुर चैक में आँटोमेटिक सिग्नल लगाने का कार्यादेश नागपुर की कंपनी को जारी किया जा चुका है आँटोमेटिक सिग्नल एक सप्ताह के अंदर स्थापित हो जायेगा एवं 01 फरवरी से गांधीचैक एवं बिलासपुर चैक पर आँटोमेटिक सिग्नल कार्य करना प्रारंभ कर देगा।