शिक्षको की कमी से फूटा छात्रो का आक्रोश.. आंदोलन की चेतावनी

Safi ahmad
Safi ahmad

अम्बिकापुर

फटाफट ब्यूरो

0 कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता ने संभाग आयुक्त से की मांग

0 श्री शफी अहम़द ने शिक्षको की नियुक्ति कि ,की मांग

0 संभाग आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया,

0 शिक्षको की जल्द पदस्थगी का दिया आश्वासन….

 

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद के नेतृत्व में भैयाथान ब्लाँक के बूंदीया के सैकड़ों ग्रामीणों सहित हाईस्कूल व मीडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरगुजा कमिश्नर से मुलाकात कर विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण हो रहे अव्यवस्था पर रोष जताया तथा बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द आवष्यकतानुसार षिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग की।

safi ahmad
safi ahmad

बूंदिया ग्राम में मिडिल व हाईस्कूल में सैकड़ों बच्चों का भविष्य मात्र दो शिक्षकों पर निर्भर समस्त कक्षा व विषय पढ़ाने की जिम्मेदारी भी उनकी ही हैं। यह आरोप है भैयाथान ब्लाँक के बूंदिया ग्राम से अम्बिकापुर कमिष्नर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों व बच्चों का। ग्रामीणों के कहने पर उन्हें कमिश्नर मिलवाने पहुंचे,,  कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद ने बताया कि शैक्षणिक सत्र अब बितने को हैं, किन्तु आधा कोर्स भी अभी तक पढ़ाया नहीं जा सका है। जिससे इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अधर में है।

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों व अभिभावक से उनकी षिकायत सुनते हुए कमिष्नर ने कहा कि जल्द ही परीक्षा को नजदिक देखते हुए अन्य विद्यालयों से जहां पर अतिषेष की स्थिति है अथवा प्राइवेट षिक्षकों को दैनिक वेतन पर रखकर विद्यालयों में पदस्थ किया जायेगा।

safi ahmad 3इधर सरगुजा संभाग आयुक्त ने बच्चों को आश्वस्त किया कि जल्द ही स्कूल में अब शिक्षकों कमी दूर हो जायेगी। संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद ने बताया कि यदि जल्द ही षिक्षकों की पदस्थापना विद्यालय में नहीं हुई तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए आंदोलन किया जायेगा। ताकि बंूदियां के मिडिल व हाईस्कूल के बच्चों को पढ़ाने षिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। इस दौरान संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद, दिनेष गर्ग, राजेष गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।