सरगुजा : पीलिया को लेकर जिले भर मे हाई एलर्ट, कलेक्टर ने दिए रोकथाम के निर्देश

अम्बिकापुर 02 मई 2014

 

  • प्रदेश मे पीलिया के बढके प्रकोप के बाद जिला प्रशासन सतर्क
  • पीलिया की रोकथाम के लिए सभी प्रभावी उपाए किए जाएंगे
  • कलेक्टर ने वीडियो काँन्फ्रेन्सिंग के जरिए बीएमओ को दिए निर्देश

प्रदेश में पीलिया के प्रकोप को देखते हुए जिले में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सतर्क रहने एवं मैदानी स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी पेयजल स्त्रोतों में क्लोरीन टेबलेट एवं ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बीएमओ को हाट-बाजारांे, प्रमुख स्थानों एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में विशेष शिविर लगाकर उनके बचाव के तरीके एवं संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने एवं जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सैन ने पेयजल के खुले स्त्रोत जैसे-ढोंढ़ी, कुआं आदि में ब्लीचिंग पाउडर डालने एवं हेण्डपम्प, बोर आदि में क्लोरीन टेबलेट डालने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सैन ने नागरिकों से शुद्ध पेयजल का उपयोग करने आसपास की साफ-सफाई करने एवं दूषित भोजन से बचने की समझाईश दी है। उन्होंने पीलिया के लक्षण दिखने पर नागरिकों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करने कहा है। साथ ही आश्वस्त किया है कि पीलिया की रोकथाम के लिए सभी प्रभावी उपाए किए जाएंगे। वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में अपर कलेक्टर श्री एन.एन. एक्का, सिविल सर्जन डाॅ. अशोक जायसवाल एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।