महाविद्यालयीन समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर
कुलपति, रजिस्ट्रार, प्राचार्य एवं छात्रों की संयुक्त बैठक
अम्बिकापुर 09 जनवरी 2014
सरगुजा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जिले के समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्यों एवं छात्रों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर श्री आर.प्रसन्ना उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। बुधवार देर शाम को सरगुजा विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस बैठक में कुलपति डाँ. बी.एल.शर्मा, रजिस्ट्रार श्री आर.डी.शर्मा, प्राचार्य एवं छात्र भी उपस्थित थे। जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं छात्रों ने अपने महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया एवं उनके समाधान के लिए आग्रह किया। कलेक्टर ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक कदम उठाते हुए कारगर उपाए करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने चर्चा के दौरान विद्यार्थियों को समझाईश दी कि निरंतर अध्ययन कर सफलता अर्जित करें। महाविद्यालयीन समस्याओें को हल करने की जवाबदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की है। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके विकास और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल कर रही है। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें शासन द्वारा आबंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने प्राचार्यों से काँलेजों में महिला काउन्सलर की नियुक्ति, कैरियर सेल की स्थापना, छात्रो के लिए समूह बीमा योजना लागू करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधियां आयोजित करने कहा है।
इंजीनियरिंग महाविद्यालय लखनपुर की समस्याओं से अवगत होते हुए श्री प्रसन्ना ने प्रबंधन एवं महाविद्यालय से ठोस कदम उठाने कहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के इंजीनियर को निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि काँलेज में सुरक्षा के लिए ग्रिल लगाएं एवं एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र करवाएं। बैठक में छात्रों ने बढ़ी हुई फीस, प्राध्यापकों की कमी, कम्प्यूटर की कमी, विद्युत प्रवाह में अवरोध, कमरों की कमी आदि के संबंध में समस्या बताई। छात्रों ने अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम को भी जल्दी घोषित करने का आग्रह किया।
सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ बी.एल.शर्मा ने महाविद्यालयीन प्रबंधन को यू.जी.सी. के मापदण्डों के अनुरूप आधारभूत संरचना पूर्ण करने कहा है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों की भर्ती हेतु प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जिससे यह समस्या आगामी सत्र तक हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रार डाँ. आर.डी. शर्मा ने बैठक में बताया कि परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और संभवतः अगले सत्र से महाविद्यालयों में आॅटोमेशन सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सभी महाविद्यालयीन परीक्षाएं 12 मार्च से 20 मई तक सम्पन्न होगा और 15 जुलाई को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बैठक में शासकीय एवं निजी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र उपस्थित थे।