तेरह उचित मूल्य दुकानें खुलेंगी : आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित

रायपुर 09 जनवरी 2014

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 13 अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकाने प्रारंभ होंगी, इसके लिए निर्धारित प्रारूप में इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति एवं सहकारी समितियों से आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित किए गए हैं।

            खाद्य नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र रायपुर में 13 अतिरिक्त उचित मूल्य दुकानें इन वार्डों में प्रारंभ होंगी। वार्ड 9 ठक्कर पारा, वार्ड 23 रानी लक्ष्मीबाई, वार्ड 28 महर्षि वाल्मिकी, वार्ड 32 शहीद वीर नारायण सिंह, वार्ड 45रानी दुर्गावती, वार्ड 46 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, वार्ड 52 चन्द्रशेखर आजाद, वार्ड 53 मोरेश्वर राव गद्रे, वार्ड 56 विपिन बिहारी, वार्ड 61महंत लक्ष्मी नारायण, वार्ड 63 डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, वार्ड 64 वामनराव लाखे, वार्ड 67 खुबचंद बघेल में एक-एक अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानें आबंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत राशनकार्ड तैयार किये जाने के उपरांत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशनकार्ड की संख्या अत्याधिक होने के कारण छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2004 के तहत अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटित की जा रही है, इसके लिए उचित मूल्य की दुकान रखने की इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह,प्राथमिक कृषि साख समिति एवं सहकारी सोसायटियॉ निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य जानकारी के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 18खाद्य शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं।