संभाग स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता का आगाज…

अम्बिकापुर

सरगुजा जिला में प्रतिभाओं की नहीं सुविधाओं की कमी है। यदि जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाये तो हमारे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रौषन करेंगे।
उक्त बातें जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित महिला हाँकी टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य आतिथ्य के तौर पर छ0ग0 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कही। श्री सिंहदेव ने कहा कि मैं जब विधायक नहीं था तब भी यहां हाँकी के खेल आयोजन में आया करता था, तब यहां पर हाँकी के लिये अलग से खेल मैदान नहीं था। जब से मैं विधायक बना हूं तब से लगातार जिले में खेल सुविधाओं के लिये प्रयास कर रहा हूं। लगातार अम्बिकापुर में हाँकी स्टेडियम के लिये विधानसभा से लेकर संबंधित विभागों से मांग करता रहा हूं। जिले में अलग से हाँकी स्टेडियम तो मिल गया है, लेकिन अब अच्छी खेल व खिलाड़ीयों को सही सुविधा मिले इसके लिये एक्सर्टों टर्फ की आवष्यकता है। विष्वास किजिए मैं जब तक विधानसभा में रहुंगा, तब तक लगातार जब तक की हमें हाँकी के लिये एक्सटोटर्फ नहीं मिल जाता तब तक इसकी मांग करता रहूंगा।fatafatnew.com श्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य में खेल का बजट बहुत ही कम है, किन्तु अब खेल के बजट में इजाफा के लिये मैं लगातार प्रयासरत हूं ताकि सभी खेलों के लिये अच्छी सुविधा खिलाडि़यों को मिल सके। श्री सिंहदेव ने कहा कि खेल अकादमी होने से खेल के प्रति और खिलाडि़यों के मन और भी जोष उत्पन्न होता है। मेरा प्रयास रहेगा की सीएसआर मद से हाँकी के लिये खेल अकादमी की मांग राज्य शासन से करूंगा। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाडि़यों को सही नियम और सही तरिके से सभी छोटी-छोटी बारिकियां मालूम हो इसके लिये बाहर से भी प्रतिष्ठित खिलाडि़यों को नगर में बुलाकर यहां के खिलाडि़यों को प्रषिक्षित किया जा सकता हैं। इसके लिये जो भी साधन-सुविधा की जरूरत होगी, मैं इन सब के लिये तैयार हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रबोध मिंज ने कहा कि निगम के द्वारा लगातार यहां के खिलाडि़यों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने पुरा प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जैसी जरूरत होगी निगम खेल और खिलाडि़यों के लिये हमेषा आगे रहेगा। सरगुजा कलेक्टर आर प्रसन्ना ने महिला हाँकी टीम के खिलाडि़यों द्वारा हाँकी अकादमी खोलने की मांग पर कहा कि जिले में खिलाडि़यों के लिये एसईसीएल से 100 बिस्तर के हाँस्टल की मांग प्रषासन ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रखी है और जल्द ही उसकी सुविधा का विस्तार होगा, जिसे हम 50 पुरूष और 50 महिला खिलाडि़यों के लिये मुहैया करायेंगे और अकादमी के लिये भी सबके सहयोग से प्रस्ताव बनाकर सरकार को सूचित करेंगे। कार्य