शफी अहमद ने ओडगी की विद्युत समस्या को लेकर अधिकारियो से की मुलाकात..

अम्बिकापुर

ओड़गी में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के कई महीनों बाद भी उसके प्रारंभ नहीं हो सका है जिसके कारण क्षेत्र में विद्युत की लगातार समस्या बनी हुई है जिससे परेशान ओड़गी वासियों ने कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सीई से चर्चा कर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण जल्द पूरा कर उसको प्रारंभ करने की मांग की।
चार माह पूर्व विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के बाद बिजली की आंख मिचोली और लगातार कटौती का सामना कर रहे ओड़गीवासियों ने कई बार इस समस्या की शिकायत ओड़गी में पदस्थ स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है। लेकिन विभाग के अधिकारी आश्वासन पर बात को टाल मटोल कर रहे है लिहाजा विद्युत की समस्या से लगातार जूझ रहे स्थानिय लोगों ने अम्बिकापुर पहुंच कर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सीई से बात कर ओड़गी सब स्टेषन को जल्द प्रारंभ कर, गर्मी के इस मौसम में बिजली की कटौती को रोकने की मांग की।

साथ ही ओड़गीवासियों की ये भी मांग है कि लांजित व चिकनी में प्रतापपुर सब स्टेशन से विद्युत की सप्लाई हो रही है और लगातार बिजली गुल हो जाती है, कभी-कभी पखवाडे़ भर बिजली नहीं आती। अतः ओड़गी सब स्टेशन का प्रारंभ कर जल्द से जल्द चिकनी व लांजित की में विद्युत की सप्लाई भी इसी सब स्टेषन से प्रांरभ किया जाये।

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद के नेतृत्व में पहुंचे ओड़गीवासियों की समस्याओं की जानकारी ले सीई ने पखवाड़े भर में सब स्टेषन को शुरू कर बिजली की समस्या से राहत देने की बात कही है। इस दौरान ओड़गी में कांग्रेस के कार्यवाहक ब्लाँक अध्यक्ष अवधेष गुर्जर, राम गुलाब सिंह, दानी पाण्डेय, सुरेन्द्र गुर्जर, लवकेष गुर्जर, धनंजय गुर्जर, विनित सिंह, अवनीश यादव सहित काफी संख्या में ओड़गीवासी उपस्थित थे।