लोक सभा निर्वाचन की तैयारी शुरू

PRO AMBIKAPUR
अम्बिकापुर जनसंपर्क कार्यालय की खबरे..

अम्बिकापुर ध् जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आरण् प्रसन्ना ने लोकसभा आम चुनाव 2014 के कार्यों के संपादन के लिए नियंत्रण अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने मतदान दल गठनए ईव्हीएम के प्रभारी अधिकारीए यातायात व्यवस्थाए प्रशिक्षणए निर्वाचन सामग्रीए एमसीसीए निर्वाचन व्ययए प्रेक्षकए कानून एवं व्यवस्थाए मतपत्रए मीडियाए कम्प्यूटरीकरणए स्वीपए शिकायत एवं सहायता केन्द्रए एसएमएस एवं कम्यूनिकेशन प्लान के लिए नियंत्रणकर्ता एवं प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय जारी आदेश में बताया गया है कि मतदान दल गठन हेतु कर्मचारियों की व्यवस्थाए जिले के समस्त कार्यालयध्संस्थानो के प्रमुखों एवं विभागाध्यक्षों से अधिकारियांे एवं कर्मचारियों की सूची प्राप्त करनेए प्राप्त सूची का विभागवार कम्प्यूटराईजेशन करनेए जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति आदेश जारी करनेए जोनवार जोनल अधिकारीए सेक्टर मजिस्ट्रेटए पुलिस अधिकारीए चिकित्सकों की संयुक्त नियुक्ति आदेश जारी करनेए मतदान दलों का गठनए मतदान दलों में केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों को शामिल करनेए रेण्डमाईजेशन पद्यतिए मतदान सामग्री वितरणए ईण्व्हीण्एमण् वितरणए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्तिए प्रथमए द्वितीय वर्गए कार्यपालिक अधिकारियों की सूची तैयार करनेए निर्वाचक कत्र्तव्य प्रमाण पत्र एवं प्रपत्र 12 एवं 12.क का आंकलन एवं नियुक्ति आदेश प्रदाय करनेए निर्वाचन कार्य से मुक्तिए मुख्यालय छोड़नेए अवकाश स्वीकृतिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दल का गठन करने के लिए नियंत्रणकर्ता अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ललित शुक्ला एवं अतिरिक्त सीईओ श्री महावीर राम का नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ईव्हीएम के पावर पैक ;बैटरीद्धए लोकसभा के लिए विधानसभा क्षेत्र वार नम्बरिंग करनेए मशीन में अभ्यर्थी का नाम एवं प्रतीक लगानेए सिलिंग करनेए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जांचए रेण्डमाईजेशनए डाटा मेनेजिंग एवं परिवहन के लिए प्रभारी अधिकारी उप संचालक रेशम श्री एसण्सीण् नोन्हारेए जिला कोषालय अधिकारी श्री एलण्मिंजए एवं समस्त जोनल अधिकारी एवं समस्त जोनल अधिकारीए वाहन व्यवस्थाए मतदान दलों की यातायात व्यवस्थाए अधिग्रहण आदेश प्ररूप मुद्रणए शासकीयए अर्द्धशासकीयए निजी वाहनों का अधिग्रहणए अधिग्रहित वाहनों का वाहनवार पंजीए वाहन चालकए परिचालकों का डाटाबेसए जोनल अधिकारीए सेक्टर मजिस्ट्रेटए पुलिस अधिकारियों एवं चिकित्सको के लिएए आपात स्थिति में अधिग्रहित अतिरिक्त वाहनों की सूचीए राजनैतिक दलों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे वाहनों का अनुज्ञप्ति पत्रए अधिग्राहित वाहनों का किरायाए वाहनों का लाग कार्ड संधारणएमतदान सामग्री वितरणए अनुमोदित रूट चार्टवार नक्शेए फोल्डर के लिए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित अग्रवालए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एसण्आरण् कंवरए भू.अभिलेख अधीक्षक श्री विलियम एक्का तथा सहायक के रूप मंे सहायक अधीक्षक श्री राजन तिवारीए सहाण्ग्रेण् 2 अजय कुमारए दिलीप कुमार भट्टाचार्यए मतदान दलए जोनल अधिकारीए मतगणनाए ईण्व्हीएम संचालन संबंधित प्रशिक्षणए जिला स्तर पर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करनेए प्रशिक्षण केन्द्रवार प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं की उपस्थिति पत्रका का संध्यारणए प्रशिक्षण उपरान्त अभिलेखों को दलगठन शाखा को वापस करने के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉण् ललित शुक्लाए सहायक परियोजना अधिकारी जिला ंपचायत श्री विजय नारायण श्रीवास्तवए डाईट सहायक प्राध्यापक श्री यूण्एसण् मिश्राए निर्वाचन सामाग्रीए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं स्थानीय स्तर पर निर्धारित सूचीए ईव्हीएम भण्डारणए मतदान पश्चात बिना उपयोग किए शेष ईव्हीएम रखने के लिए प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीण्एसण् उईके होंगे। कार्यान्वयन एमसीसीए आयोग के निर्देशों से अधिकारियोंए अभ्यर्थियोंए राजनैतिक दलों तथा मीडिया को अवगत करानेए सीडी या डीव्हीडीए टेलीवीजन आदि की व्यवस्था करने के लिए प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गाए निर्वाचन व्ययए पंजियां संधारणए सामग्री का दर निर्धारणए लेखा प्रस्तुत न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करनेए दैनिक व्यय लेखा का नेट प्रेषणए लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम एवं रिटर्निग अधिकारी के हैडबुक अनुसार कार्यए निर्वाचन व्यय लेखा संधारणए निक्षेप राशि जमा करने के लिए प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री एलण् मिंजए प्रेक्षकए भारत निर्वाच आयोग के गाईड व स्टेनोए सहायक ग्रेड.3 की व्यवस्थाए संबंधित फोल्डर निर्धारित प्रारूप में तैयार करनेए भ्रमण कार्यक्रम तैयार करनेए वाहनए विश्रामए भोजन की व्यवस्थाए कम्प्यूटरए फोनए फैक्स की व्यवस्था करने के लिए प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा बनाए गए हैं। कानून व्यवस्था से संबंधित दैनिक जानकारीए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षाए समय.समय पर जारी आदेशए धारा 144ए शस्त्र निलम्बनए कोलाहल नियंत्रणए सम्पति विरूपणए लोक प्रतिनिधित्व अधिकारी के तहत पुस्तिकाओंए पोस्टरों आदि के मुद्रण पर निर्बन्धन के लिए प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एवं एडीएम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। मतपत्र के लिए ईव्हीएमए निविदत्त मतपत्रों का मुद्रणए डाकमत पत्र का मुद्रण करने के लिए प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री एलण् मिंज एवं सहायक कोषालय अधिकारी श्री अनिल कुमार बारी होंगे। मीडिया कक्ष की स्थापनाए सूचना केन्द्र में उपलब्धए निर्वाचक नामावलियों के सेट्सए मतदान मशीनेए मतदान केन्द्रों की सूचीए फर्जी निविदत्त मतपत्रए निर्वाचन विधि पुस्तिकाए आयोग द्वारा उम्मीदवारों के लिए जारी पुस्तिकाए अन्य सूचनाएंए प्रेस रिलिज हेतु जानकारी तैयार करनेए बैठकंेए दैनिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए प्रभारी अधिकारी उप संचालक जनसम्पर्क श्री संतोष मौर्य होंगे। कम्प्यूटरीकरणए निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रकार की सांख्यिकीय जानकारीए मतदान पश्चात आंकड़ों का प्रेषणए गणना उपरान्त विहित प्रारूपों की जानकारीए शपथ पत्र स्केनिंग एवं प्रेषण के लिए प्रभारी अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एसण्के सिंहए डीआईओ श्री जेण् मिंजए जिला प्रबंधक ईण् सेवा केन्द्र श्री चन्दन सिंह होंगे। स्वीप प्लान बनानेए राज्य स्तर पर अनुमोदन प्राप्त कर जिले में क्रियान्वयन करनेए नवाचार एवं अभिनव के माध्यम से मतदाताओं को साक्षर एवं जागरूक करने एवं बेस लाईन सर्वें से संबंधित कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी श्री केण्पीण् दीक्षितए शिकायत एवं सहायता केन्द्र में निर्वाचन से संबंधित प्राप्त सभी शिकायत एवं आवेदन पत्रों की जांच एवं प्रतिवेदित करने उप संचालक कृषि होंगे। एसएमएस एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर वेबसाईट में अपलोड करने प्रत्येक मतदान केन्द्रए सेक्टरए जोनल अधिकारीए पुलिस स्टेशनए निर्वाचन कार्यालयए मोबाईल से संबंधित कम्प्यूनिकेशन प्लान तैयार करेनए निर्वाचन के लिए एसएमएस मॉनीटरिंग करने तथा इसके प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी डीआईओ श्री जेण् मिंज एवं स्वान परियोजना के इंजीनियर श्री चंदन सिंह होंगे।