बैंक प्रबधन की मनमानी को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा

 

अम्बिकापुर से इमरान रजा की रिपोर्टर

  • बैंक प्रबंधन की मनमानी
  • अपने ही कस्टमर को बना रहे ठगी का षिकार
  • युवक कांग्रेस ने किया बैंक में हंगामा

 

अम्बिकापुर

नगर के संचालित होने वाले निजी बैंको की मनमानी दिन ब दिन बड़ती जा रही है जिसमें बैंक प्रबंधन अपने उपभोक्ताओं को ठगने का काम कर रही है,,, ठीक इसी प्रकार नगर का इण्डासीन बैंक इन दिनों अपने उपभोक्ताओं को ठगने का काम कर रहा है,,,, बैंक प्रबंधन ने अवीवा कम्पनी से सांठ-गांठ कर अपने उपभोक्ताओं को करोड़ो का चुना लगाया है,,, जिसके विरोध में आल युवक कांग्रेस ने बैंक में प्रदर्षन कर जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।


निजी बैंको की मनमानी आज किसी से छुपी नही है आए दिन एैसे मामले सामने आते रहते है जिसमें बैंक प्रबंधन अपने ही उपभोक्ताओं को चुना लगाता नजर आता है एक एैसा ही मामला प्रकाष में आया है जिसमें इण्डासीनबैंक प्रबंधन ने अवीवा कम्पनी के साथ सांठ-गांठ कर हर खातेदार से मोटी रकम वसूली है यह कह कर की उनको इसका अच्छा ब्याज दिया जाएगा पर जब उपभोक्ता अपनी रकम वापस लेना चाह रहा है तो उन्हें उसके द्वारा जमा किए गए रू. भी आधे मिल रहे है जिससे साफ है की बैंक प्रबंधन उनसे धोखा कर रहा है। जिसके विरोध में आज युवक कांग्रेस ने बैक में हंगामा मचाते हूए जमकर विरोध प्रदर्षन किया है साथ बैंक को अल्टीमेटम दिया है की अगर 3 दिनो के अन्दर उनका पैसा वापस नही किया जाता है तो उनके द्वारा बैक बंद करवा दिया जाएगा।
वही बैंक में अचानक हूए हंगामें से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक कांग्रेस को समझाई देकर मामले की पूरी जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा जताते हूए प्रदर्षन समाप्त करवाया,,,,,,
वही जब हमने बैंक के प्रबंधक से इस बात की जानकारी लेनी चाही तो उन्होने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया उन्होने कहां है की जिन्होने भी प्रदर्षन किया है वह उनके उपभोक्ता है जिन्होने षिकायत की है जिसका निराकरण हम कर देंगे।
अपने ही कस्टमर को चूना लगाने वाले इस बैंक की छवी जहां एक ओर धूमिल हो रही है तो वही एक ओर अब लोगों को निजी बैंकों से विष्वास उठता जा रहा है।