लोकसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने ली मैराथन बैठक..

अम्बिकापुर

  • लोकसभा क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष रहे मौजूद
  • ब्लाक अध्यक्षो ने भी लिया हिस्सा
  • वोटरो तक पंहुचने कांग्रेस ने बनाई रणनीति
  • 40 दिनो मे सभी ब्लाको का दो-दो दिन दौरा करेगे प्रत्याशी..

लोकसभा चुनाव को अब सिर्फ 40 दिन ही बचे हैं अतः सभी ब्लाँकों के हिसाब से लोकसभा प्रत्याषी दो-दो दिन का समय सभी क्षेत्र को देंगे। अतः कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर विधानसभा चुनाव में की गई मेहनत को दुहरानी होगी।तभी संसद में रामदेव को हम सब पहुंचा सकेंगे।

तमाम बाते नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में आयोजित सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर जिलाध्यक्षों व ब्लाँक अध्यक्षों की उपस्थिती में एक बैठक के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने आचार संहिता के पालन करने, 14 मार्च को आयोजित होने वाली संभागीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्याषी रामदेव राम के लिये तीनों ही जिलों में जनसंपर्क कार्यक्रम व आमसभा की तैयारियों का विस्तृत विवरण लिया और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में सरगुजा जिलाध्surguja congress 2यक्ष अजय अग्रवाल ने 14 मार्च को होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मलेन की विस्तृत जानकारी दी, इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत जीमर घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली द्वारा यिका गया।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याषी रामदेव राम, यूएस सिंहदेव, आलोक दुबे, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, सुरजपुर जिलाध्यक्ष विंक्की बाबा, राजू बाबरा, राजेष मलिक गुडडू, जेपी श्रीवास्तव, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, गोपाल केषरवानी, बलराम मुखर्जी, हेमंत सिन्हा, वेद प्रकाष शर्मा वेदी, बंटी शर्मा, मुनेष्वर राजवाड़े, संध्या रवानी, शषी श्रीवास्तव, बलराम यादव, राजनाथ, मदन जायसवाल, रसीद पेंटर, दीनू सोनी, हेमंत तिवारी, रमेष गुप्ता, अजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, निरंजन राय, अनिमेष सिन्हा, अतुल तिवारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।