लुण्ड्रा विधायक ने तेंदुए के हमले से घायल ग्रामीणो से की मुलाकात..

MLA LUNDRA CHINTAMANI MAHRAJ
MLA LUNDRA CHINTAMANI MAHRAJ

अम्बिकापुर

लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच क तेंदुए के हमले से घायल ग्रामीणों का हालचाल पुछा तथा उनकी उचित देखभाल व ईलाज हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया।
विधानसभा की कार्यवाही छोड़ कर अम्बिकापुर पहुंचे विधायक चिंतामणी सिंह ने सबसे पहले जिला अस्पताल जाकर धौरपुर और बगीचा क्षेत्र के तेन्दुआ के हमले से घायल लोगों से मुलाकात की। विधायक श्री सिंह ने घायलों का हालचाल पुछा और घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देष दिया। उन्होने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर चर्चा कर जिला अस्पताल एवं प्रभावित क्षेत्रों में प्रर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भण्डारण करने का निर्देश दिया। जिला अस्पताल में घायल मरिजों से मिलने उपरांत लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी सिंह धौरपुर व बगीचा के अस्पताल में घायल मरिजों का हालचाल जानने धौरपुर व बगीचा के लिये प्रस्थान किया। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से दुरभाष पर चर्चा कर प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने तथा जल्द से जल्द उचित साधनों का इस्तेमाल कर तेन्दुआ को ग्रामीणों क्षेत्रों से जंगल में भेजने अथवा पकड़ने हेतु उचित पहल करने का निर्देष दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल, ब्लाँक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राकेष गुप्ता, आरएमओ डाँ. अजय तिर्की, आषीष वर्मा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता व घायल ग्रामीणों के परिजन उपस्थित थे।