मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना को दी करोडो की सौगात

66 करोड 70 लाख के कार्यो का लोर्कापण एवं 92 करोड 29 लाख के
कार्यो का भूमिपूजन शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सतना जिले मे आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न विभागो के अधोसंरचना संबंधी 66 करोड 70 लाख 81 हजार रूपये लागत के 891 निर्माण कार्यो का लोर्कापण किया। उन्होने इस अवसर पर 92 करोड 29 लाख 54 हजार रूपये लागत के 1341 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस मौके पर सतना-बेला फोरलेन सड़क का भी भूमिपूजन किया। आओ बनाये अपना मध्यप्रदेष सम्मेलन के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विभिन्न विभागो द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ के अंर्तगत 1068 हितग्राहियो को एक करोड एक लाख 35 हजार रूपये की राशि एवं सामग्री का वितरण किया।

 

  • TRYCYCLEनिःशक्तजनो को वितरित की ट्रायसाईकिल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आओ बनाये अपना मध्यप्रदेष सम्मेलन के अवसर पर निःषक्तजनो को ट्रायसाईकिले वितरित की। इस मौके पर उन्होने सभा मंच से विभिन्न विभागो की संचालित योजनाओ के हितग्राहियो को प्रतीक स्वरूप चेक एवं सहायता राषि प्रदान की। निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना मे प्राची और रंजना शर्मा को 25-25 हजार, लाडली लक्ष्मी योजना मे कु0 चाहत, जिज्ञासा सेन, श्रेया द्विवेदी, प्रथा सुन्नरकर, पावनी सुन्नरकर को 6-6 हजार की एन0एस0सी0, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना मे कलावती चैधरी, रेखा कोल, जुबेदा, सुकवरिया बसोर को 20-20 हजार रूपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में हीरालाल सोनी को 11 लाख और सतेन्द्र गुप्ता को 50 हजार रूपये की सहायता तथा अन्त्योदय अन्न योजना और बी0पी0एल0 के हितग्राहियो को खाद्यान्न किट मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदान किये।
विकास प्रर्दशनी का अवलोकन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ एवं जिले के विकास कार्यो को प्रर्दषित करती हुई आयोजित आकर्षक विकास प्रर्दषनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन विभाग, सौर एवं अक्षय ऊर्जा, यातायात पुलिस की निर्भया पेट्रोलिग, समग्र स्वच्छता अभियान, आदिम जाति TRYCYCLE1कल्याण, मछली पालन, जन अभियान परिषद, शहरी विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक, श्रम विभाग, पिछडा एवं अल्पसंख्यक विभाग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूह, पषु चिकित्सा, कृषि अभियांत्रिकी, सर्व शिक्षा, उद्यानिकी, विद्युत सामाजिक न्याय तथा जिला पंचायत की विभिन्न प्रभाग वार ग्रामीण आवास मिषन ग्रामीण आजीविका, रोजगार के प्रर्दषनी स्टाल मे जाकर जिले मे चल रही गतिविधियो के बारे मे जानकारी ली।
दिलाया संकल्प

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आओ बनाये अपना मध्यप्रदेष सम्मेलन के अवसर पर उपस्थित जनो को पूर्ण निष्ठा और समर्पित भावना से उन्नत और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने और प्रदेषवासियो के कल्याण एवं भलाई के लिये निरन्तर कार्य करने की शपथ दिलाई।

 

  • SHIVRAJ SINGHकन्या पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरूआत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने संत रविदास, महात्मा गाँधी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन से सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने कन्याओ का पूजन किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत करने वाली शासकीय ब्यंकट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ को मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मंच पर बुलाया और सिरपर हाथ रखकर उन्हे आर्षीवाद दिया।