राष्ट्रीय लौह व मृदा संग्रह कार्यक्रम का सरगुजा मे व्यापक असर..

BJP SURGUJA
BJP SURGUJA

अम्बिकापुर

राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अम्बिकापुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लौह व मृदा संग्रह कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 06.02.2014 को महात्मागांधी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि पूर्व हस्तषिल्प बोर्ड के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह व भाजपा जिला महामंत्री अम्बिकेष केशरी व मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मेवा लाल जायसवाल की पूत्री कमला देवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूवात में स्वागत भाषण देते हुए वार्ड प्रभारी व एम.आई.सी सदस्य जन्मेजय मिश्र ने कहा कि विष्व की सबसे ऊची प्रतिमा के निर्माण का निर्णय हमें गौरवान्वित करने वाला तो है ही लेकिन हमारे देश के भावी प्रधानमंत्री द्वारा देश के हर कोने से हर किसान, गरीब, माताएँ-बहनों को इस महाकुम्भ में सम्मिलित कर उनकी सहभागिता की परिकल्पना ही अतुलनीय व हर्षित करने वाली है। हम कार्यक्रम मे विशेष उपस्थिति के लिए अतिथियों तथा वार्ड वासियों का स्वागत करते है एवं आभारी है।
मुख्य अतिथि अनिल सिंह मेजर ने कहा कि खंड-खंड में बटें इस भारत को एक करने की अद्भूत कल्पना सबकी सहभागिता के माध्यम से भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। आजादी के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल ही एक मात्र ऐसे नेता थे जिन्होने 564 रियासतों को जोड़कर भारत देष बनाया।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह ने कहा कि विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा बनना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है, बंधुओं सभी को मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करना होगा।
जिला महामंत्री अम्बिकेष केषरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वास्तव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देष भर में लौह एवं मृदा संग्रहण का कार्यक्रम एतिहासिक निर्णय है, देष के सभी लोग जुटकर स्टैचु आँफ युनिटी बनवाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले तथा देश को एक सूत्र में पिरोने की दिषा में आगे बढें तभी वास्तव में देश बढ़ सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन आकाष गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्षन धमेन्द्र जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती मधु चैदहा, रवि जायसवाल, रंजीत दुबे,राजु पाण्डेय, मांटी सिंह,  संध्या विष्वकर्मा, शांति केरकेट्टा, खील बाई यादव, बसंती लकड़ा, शांति विष्वकर्मा, मुन्नी विष्वकर्मा, गुलाबी बाई, राधिका विष्वकर्मा, नागीन प्रजापति, पुनम यादव, संगीता यादव, फुलमति यादव, षिवलाल सोनी, निवास तिवारी, सी.डी. दुबे, कन्हाई मिस्त्री, रमाकांत गुप्ता, अनिल राजवाडे, संतोष सिंह, मुकेष मिश्रा, महेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र पाल, विमल रजक, कमला कांत तिवारी, रामजीत, राजेष गुप्ता ,गन्पत साहु, रामप्रित राम, गंगा राम, विरेन्द्र साव, मनीष पाण्डेय, उमेष सोनी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।