अम्बिकापुर
- कांग्रेस ने कहा गांधी चौक पर खण्डित शिवलिंग के विसर्जन के दौरान कांग्रेस और भाजपा के नेता थे मौजूद
- नशेडी युवक द्वारा शिवलिंग खंडित करने पर बिगडते माहौल को थाने पंहुचकर कांग्रेस के लोगो ने निपटाया था
- कांग्रेस ने खण्डित शिवलिंग के स्थान पर मोदी मशाल जलाने का लगाया था आरोप..
- मोदी मशाल को लेकर दो दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाया था आरोप
- आरोप के पलटवार मे कल भाजपा जिला अध्यक्ष कमलभान सिंह ने कांग्रेसियो को खुद के घर के शुद्दीकरण की दी थी नसीहत
अब फिर देखिए कांग्रेस की प्रतिक्रिया…
भाजपा के जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह ने नगर के गांधी चौक में स्थित शिव चबूतरा के शुद्धिकरण करने पर कांग्रेसियों को पहले अपने घर के शुद्दीकरण का आरोप लगाया था। वही इन आरोपो को खारिज करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक दुबे, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद तथा मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस विषय पर संयुक्त बयान जारी किया है।
कांग्रेस नेता के मुताबिक भाजपा के जिलाध्यक्ष बयान जारी करने से पहले घटना की वास्तविकता की जानकारी ले लें, अनर्गल प्रलाप न करें। गांधी चैक पर स्थित शिव चबूतरे में स्थापित शिवलिंग को एक नशेड़ी युवक द्वारा खण्डित किया गया था,, तब भी बिगड़ते माहौल को संभालने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों ने थाने में बैठकर मामले को निपटाया था और आपसी सौहार्द बनाये रखने की बात की थी। तथा खण्डित शिवलिंग के जल में विसर्जन के दौरान भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद सहित यूथ कांग्रेस के नेता व स्वयं भाजपा के कई नेता उपस्थित थे, जो इस बात की गवाही है कि स्वयं बयान जारी करने वाले भाजपा के जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह इस घटना में कहीं भी नहीं थे और बिना वास्तविकता जाने अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओ ने इस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के पदाधिकारियों पर दिवालियापन का आरोप लगाया है और कहा कि हिन्दू धर्म में सर्वाच्च स्थान पर भगवान शंकर को रखा जाता है और आज उसी स्थान पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह व भाजपा के लोग मोदी को रखना चाहते हैं। जो कि यह दर्षाता है कि अब भाजपा के पदाधिकारियों की नज़र में भगवान शंकर से भी उपर मोदी हैं। हमारा विरोध शिवलिंग स्थापित चबूतरा में मोदी मशाल जलाने से है। आगे भी जब धार्मिक स्थलों पर इस तरह की राजनीति का प्रयास किया जायेगा, हर उस जगह पर हमारा विरोध होगा।