मोदी ने वाराणसी और वडोदरा की जनता को सर झुका कर किया नमन….

सरगुजा

 

  • वडोदरा मे जीते के बाद नरेन्द्र मोदी ने सिर झुका कर किया आम जनता को नमन
  • ऐतहासिक जीत का सेहरा आम लोगो के सर बांधा
  • मोदी ने कहा  60 साल के देश के इतिहास में वडोदरा के मतदाताओ ने बनाया है नया रिकार्ड

 

चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। मोदी ने जीत के लिए जनता को शुक्रिया कहा और इस जीत को देश के लिए ऐतिहासिक करार दिया।

मोदी ने सबसे पहले यहां मौजूद जनता से कहा, आप बताइए आज का दिन कैसा लग रहा है, अच्छे दिन आ गए हैं। मै आप सबका अभिनंदन करने और धन्यवाद करने आया हूं। मैं वडोदरा की जनता को सर झुकाकर नमन करता हूं। आपने बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाई है।

मोदी बनारस के मतदाताओं का भी शुक्रिया अदा करना नहीं भूले। मोदी ने कहा, मुझे बनारस में एक उम्मीदवार के नाते अपनी बात करने का सौभाग्य नहीं मिला। इसके बावजूद बनारस के लोगों ने मौन पर मोहर लगाई है।

मोदी ने मतदाताओं से कहा कि आपने 60 साल के देश के इतिहास में नया रिकार्ड बनाया है। मोदी कही पर भी रहे आपकी परेशानी पता चल जाती है। मैं मतदाता जागरूकता के काम के लिए वडोदरा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस चुनाव में गुजरात ने अदभुत रिकार्ड कायम किए हैं। 26 में से 26 सीटें मिली हैं। 26 में से 25 सीटें भी आती तो हमारी धुलाई हो जाती। लोग कहते कि 26 का दावा करते थे, मुश्किल से 25 आई है।

मोदी ने कहा कि पहली बार आजादी के बाद पैदा हुए लोगों के नेतृत्व में देश चलने वाला है। हमे आजादी के लिए मरने, जेल जाने, अंग्रेज सल्तनत के जुल्म सहने का सौभाग्य नहीं मिला। लेकिन आजाद भारत में स्वराज्य के लिए जीने का सौभाग्य मिला है। हिंदुस्तान के इतिहास में शुद्ध रूप से कांग्रेस के बगैर स्पष्ट बहुमत से सरकार बनी ऐसा पहली बार हुआ है।

 

सरगुजा मे कमलभान ने कैसे खिलाया कमल https://fatafatnews.com/?p=8018