मैनपाठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मे दीक्षांत परेड के साथ ही नव आरक्षक बने आरक्षक…….

अम्बिकापुर(मैनपाठ)  

  • पी टी एस मेें दीक्षांत समारोह मना 
  • सेवा के संकल्प के साथ राष्ट को समर्पित जवानDSC_1699
  • आईजी लांगकुमेर ,पुलिस कप्तान सुंदरराज रहे शामिल 

 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 09 जून 2014 को पुलिस प्रषिक्षण मैनपाठ में प्रथम नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण सत्र का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि श्री टी.जे.लांगकुमेर, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज थे, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा सर्वप्रथम परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।

4/13/2014 6:23 PM (4)

परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री वेदव्रत सिरमौर मौजूद थे। नव आरक्षक के मुख्य परेड कमाण्डर नवआर.क्रं. 628 धीरज लोहानी जिला कोरबा रहे। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नव आरक्षकों को शपथ दिलाई गई तथा वार्षिक प्रतिवेदन के दौरान बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से जिला सरगुजा के मैनपाट में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय प्रांरभ करने की स्वीकृति शासनादेश क्रमांक-एफ 3-1/06/गृह-दो/06 रायपुर दिनांक 28.07.2006 के द्वारा प्रदान की गई।

पीटीएस मैनपाट का शिलान्यास दिनांक 08.03.2007 को छत्तीसगढ़ के तत्कालीन राज्यपाल श्री ई.एस.एल.नरसिम्हन द्वारा किया गया। पीटीएस मैनपाट में निर्माणकार्य के प्रथम फेस में नव आरक्षक बैरक, प्रशासनिक भवन एवं एनजीओ मेस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पीटीएस मैनपाठ में माह जून 2013 से जांजगीर-चांपा के 100 एवं कोरबा के 186 कुल 286 नवआरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण प्राप्त किये। बुनियादी प्रशिक्षण के अंतर्गत नव आरक्षकों को कानून, पुलिस और समाज, पुलिस प्रक्रिया, पुलिस विज्ञान, प्रशासन एवं संगठन, अपराध शास्त्र, नागरिक विमानन सुरक्षा, आतंकवाद तथा गोड़ी भाषा इत्यादि विषयों के साथ-साथ फायरिंग, पीटी, परेड का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र में नव आरक्षकों को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त 09 अधिकारी/कर्मचारी तथा पुलिस इकाई के 06 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अवधि के दौरान नव आरक्षकों द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 ड्यूटी में मध्यप्रदेश, गुजरात, आन्ध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल में चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराया गया।

unnamed

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा नवआरक्षकों को उद्बोधित करते हुये कहा कि आपको इस प्रशिक्षण संस्था में स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया होगा एवं आपके द्वारा उसे पूर्ण मनोयोग से सीखा एवं आत्मसात् भी किया गया होगा। मैं आशा करता हूं, कि भविष्य में इसी प्रशिक्षण में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान एवं अपने स्वयं के व्यवहारिक अनुभवों के आधार पर आप एक अच्छे आरक्षक बनेंगे तथा विभाग की छवि भी सदैव उज्जवल रखेंगे। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के सम्मुख नक्सलवाद एक विकराल समस्या एवं चुनौती के रूप में उभरकर सामने आया है। नक्सलवादियों के बढ़ते दुःसाहस एवं उनके द्वारा प्रयुक्त नवीनतम तकनीक एवं आधुनिकतम शस्त्रों के उपयोग ने आज पुलिस बल के समक्ष एक बड़ी जटिल चुनौती प्रस्तुत की है। यद्यपि यह मात्र कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है तथापि इस समस्या के निदान में पुलिस विभाग की सर्वाधिक सक्रिय भूमिका है एवं इस दिशा में हमारा महत्वपूर्ण योगदान है। आपको भी भविष्य में इस चुनौती का सामना करने हेतु सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा।

 

 

 

 

दीक्षांत समारोह के बाद पीटीएस कैंपस मे वृक्षारोपण

Parade at Police Training School

दीक्षांत समारोह के पष्चाात पीटीएस कैंपस में फलदार वृक्ष लगाये गये । आईजी श्री लांगकुमेर, एसपी सुंदरराज पी , और उपस्थित पुलिस अधिकारियो ने पीटीएस की बंजर भूमि को हरा भरा करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया । इस अवसर मैनपाठ के स्थानिय लोग के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष अलिन सिंह महांमत्री कुंज बिहारी गुप्ता , रजनीष पांडेय , श्रीराम यादव , गणेष यादव , नागेष्वर यादव , मोहर साय , सहित पीटीएस के स्टाप उपस्थित रहे ।

 

 

 

DSC_1699