अन्य 59 वारंटियों को भी गिरफ्तारी देने की चेतावनी
अम्बिकापुर(मैनपाट)
मैनपाट के बहुचर्चित भूमि घोटाले के आरोपी बृजमोहन गुप्ता समेत अन्य 59 के खिलाफ माननीय न्यायालय ने स्थाई गिरफतारी वांरट जारी कर न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देष दिये हैं । थाना प्रभारी सुरेष भगत ने बताया कि मैनपाट थाना क्षेत्र के लंबित स्थाई वारंटियों सहित निकटतम थाना क्षेत्र सीतापुर , अम्बिकापुर , लखनपुर एवं दिगर जिलों कोरबा , सुरजपुर , बलरामपुर व दिगर राज्यों के स्थाई वांरटियों से थाना कमलेष्वरपुर में अपनी गिरफतारी देने को कहा है । थाना प्रभारी ने कहा कि कुल 60 स्थाई वांरटियों के नाम जारी करते हुये उन्हे अपनी गिरफतारी देने की बात कही है इस चेतावनी के बाद भी संबधित न्यायालय द्वारा जारी वारंटी गिरफतारी नहीं देते हैं तो उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी ।
पुलिस अधीक्षक श्री पी सुन्दराजन के निर्देंष से कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के स्थाई वारंटियों में विनोद कुमार बरीमा , सीताराम मालतीपुर , मधुकर राव कमलेष्वरपुर , रतिया कोरवा , रोनहा कोरवा मालतीपुर गंजी मालतीपुर , राम निहोर सरभजा , प्रभा बाई नर्मदापुर , बृजमोहन गुप्ता रोपाखार , घूरना उर्फ धूरबली यादव , कण्डराजा नर्मदापुर , नान राम पैगा , । दिगर थाना क्षेत्र के वांरटी में संगीता लकड़ा , पख्नापुर कापू , अमरजीत सिंह सरदार केदारपुर अम्बिकापुर , अजय उर्फ संजय बादी कपाटबहरी , राजेष एक्का पत्थलगांव , बुधना कोरवा लब्जी लेदराडांड़ , राजकुमार नट कण्डराजा कापू , बबलू सिंह कोरबा , नईहर साय सूर , ननकी राम बाकी मोंगरा , भगत दास कटघोरा , कलाराम यादव बाराद्वार , रामभोला सीतापुर , हाबिल राम कोरबा , अनिल चैहान सतोष केवट कोरबा , रामनाथ उरांव सीतापुर , मो युसुफ खान , मानिक बाबू , बालाजी कंपनी , छोटू चेरवा बलरामपुर , रघुनाथ उदयपुर , रंजीत कुमार चैबे पंखापारा कोरबा , दिलबाग सिंह विश्रााम पुर , रतनकंवर कापापारा सितापुर , सहित 59 सभी आरोपियों को तत्काल गिरफतारी देने की हिदायत दी गई है ।