मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ली वर्षा की स्थिति एवं खाद.बीज भण्डारण की जानकारी

अम्बिकापुर 28 जून 2014

प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने आज प्रदेष के जिलों के समस्त कलेक्टरों के साथ सरगुजा जिले एवं सरगुजा संभाग के जिलों के कलेक्टरों से जिले में वर्षा की स्थितिए खरीफ फसलों की बुवाईए खाद.बीज भण्डारणए वर्षा कम होने की स्थिति में किसानों को दी जाने वाली सुझाव एवं सहूलियतेंए जलाषयों में जल की उपलब्धता तथा आलू एवं प्याज के दाम की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान जिलों के समस्त कलेक्टरों को निर्देषित किया कि धान एवं दलहन बीज अच्छी गुणवत्ता के रखें एवं वर्षा कम होने की स्थिति में अर्ली किष्म के धानए मूंगए उड़दए तिलहन बीज बोने की सलाह देने की समझाईष देवंे। इसी प्रकार आलू एवं प्याज के मूल्य में उतार.चढ़ाव को रोकने के लिए कोल्ड स्टोरेज का सत्यापन करवाने के लिए निर्देषित किए।CM video confencing 2

मुख्यमंत्री डाॅण् रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य की नई राजधानी के महानदी भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेष के सभी जिलों के कलेक्टरों से जिले में वर्षा की स्थितिए खरीफ फसल का क्षेत्राच्छादन धान एवं दलहनए तिलहन फसलों की बुवाई एवं धान एवं सोयाबीन फसलों के अमानक पाए गए बीजों को बदलकर अच्छे किस्म का बीज उपलब्ध कराने के निर्देष दिए तथा अमानक स्तर के पाए जाने वाले प्रायवेट बीज फार्मो पर ब्लेक लिस्टेड की कार्यवाही करने निर्देषित किया गया। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा मुख्यमंत्री डाॅण् सिंह ने जिले में खाद एवं बीज के भण्डारण एवं वितरण की जानकारी ली एवं कम वर्षा होने की स्थिति में अर्ली किस्म की धान एवं उड़दए मूंग एवं तिलहन की फसल लेने की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान जिले के क्षेत्र में आने वाले सिंचाई जलाषयों में जल की उपलब्धता तथा आवष्यकता होने पर सिंचाई हेतु पानी तथा पेयजल के लिए जल उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा आलू एवं प्याज के स्टाॅक उपलब्धता तथ जिले में स्थापित कोल्ड स्टोरेज का सत्यापन करने निर्देषित किए। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से वर्षा के दिनों में पेयजल दूषित न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने एवं रिजर्व बैंक से पंजीकृत संस्था को छोड़कर फर्जी चिटफंड कंपनियों की जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देषित किया।
प्रदेष के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांढ ने संभाग आयुक्त श्री टीण्सीण् महावर एवं प्रभारी कलेक्टर श्री एनण्एनण् एक्का को निर्देषित किया कि एमसीआई दिल्ली की टीम अम्बिकापुर आने के पूर्व वर्तमान में सैनिक स्कूल संचालित होने वाले स्थल को खाली करवाकर मेडिकल काॅलेज के लिए भवन उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री एनण् बैजेन्द्र कुमारए सचिव कृषि उद्यान तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरण् एक्काए उपायुक्त श्री सुधाकर खलखोए श्री एपी सांडिल्यए उप संचालक कृषिए खाद्य एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।