महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे ) ने किया महिलाओ को सम्मानित

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे )के द्वारा आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय गंगापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा स्थानीय महिलाओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दानिश रफिक ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं घर से लेकर बाहर तक महिलाओं ने जिस प्रकार की जिम्मेदारी का निर्वाह किया है उसे नकारा नहीं जा सकता जमीन से लेकर आसमान तक विज्ञान से लेकर किसानी तक में नारी शक्ति ने इतिहास रच दिया है उन्होंने कहा कि तमाम राजनीति पार्टी महिलाओं को आरक्षण के लिए भ्रमित किया है लेकिन अजीत जोगी ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो महिलाओं के सामाजिक , सुरक्षा एवं आर्थिक विकास के नए कानून बनाए जाएंगे साथी महिलाओं की शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएंगे ताकि छत्तीसगढ़ नारी शक्ति के रूप में पहचान ना सके उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रतिबद्ध है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कमला टोप्पो ने कहा कि हम सभी महिलाओं को संगठित होकर अपने विकास के लिए कार्य करना है जिला महामंत्री संध्या सोनी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है इसके बावजूद हमें मौका नहीं दिया जाता है आज समय है कि हम लोग मिलकर जोगी जी को मजबूत करें और प्रदेश की कमान उनके हाथों में सौंप दें ताकि प्रदेश व महिला आगे बढ़ सकें।
संभागीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि इतिहास गवाह है जब-जब महिलाओं को मौका मिला है उन्होंने साबित कर दिया है कि मुझसे बेहतर इस सृष्टि में कोई नहीं आज भी वही समाज आगे है जो महिलाओं को सम्मान करती है हमारा दायित्व है कि महिलाओं को आगे लाना और उन्हें अवसर प्रदान करें । विधानसभा प्रभारी देवेश प्रताप सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को यह जानकारी होना चाहिए कि बेहतर समाज के लिए नारी शक्ति क जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि एक नारी जब जागरुक होती है वह पूरे परिवार को जागरुक करती है जब परिवार जागरुक होता है तो वह समाज सशक्त होता है इस अवसर पर रोमी सिद्दीकी ,निशांत सिंह गोल्डी ,संभू सोनी ,सुशीला एक्का, शकुंतला, शांति केरकेट्टा ,उर्मिला ,कुंती वैष्णो ,शोभा देवी, विमला मरावी, नियति पांडे, रेशमा खान, परमेश्वरी मिंज, इंद्रावती एक्का, सिद्धेश्वरी, नेहा सोनवानी, रेजिना लाकड़ा, ईशान कश्यप ,देवकी ठाकुर, मोनिका बैग, मरियम तिग्गा, मधुमती पॉल ,सोलोनी लकडा, वसुंधरा एक्का, जूही परवीन सहीत काफी संख्या मे महिलाएं उपस्थिति थी।