भाजयुमो द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी क्रिकेट कप प्रतियोगिता मे खेले गए चार नाकआऊट मैच..

Narendra Modi Cup Crikcet Turnament2
Narendra Modi Cup Crikcet Turnament2

अम्बिकापुर

आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता नौवें दिन चार नाक आउट मैच खेले गये। पहला मैच नेशनल स्पोर्टस क्लब व जी.एफ. इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेषनल स्पोर्टस क्लब की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 84 रनों का लक्ष्य दी, जिसके जवाब में जी.एफ. इलेवन की टीम 55 रन ही बना सकी। मुकाबले में नेषनल स्पोर्टस क्लब 29 रनों से विजयी रहा। मैच के मैन आफ द मैच मनीष रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 28 रन बनाया, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा संवाद प्रमुख मुरारीलाल बंसल ने पुरस्कृत किया।
दूसरा मैच गोधनपुर पार्षद इलेवन व ब्वाएज क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर गोधनपुर पार्षद इलेवन ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्वाएज क्लब की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 105 रनों का बड़ा लक्ष्य दी, जिसके जवाब में गोधनपुर पार्षद इलेवन की टीम 53 रन ही बना सकी। मुकाबले में ब्वाएज क्लब 51 रनों से विजयी रहा। मैच में मैन आँफ दी मैच सतीष मिश्रा रहे, जिन्होने तीन विकेट लेते हुए अपनी टीम के लिए बल्ले से भी महत्वपूर्ण 24 रनों का योगदान दिया। जिन्हे कार्यक्रम अतिथि भाजपा नेता विषाल गोस्वामी ने पुरस्कार दिया।

तीसरा मैच युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर व सनषाइन इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 10 ओव्हरो में 116 रन बनाये, जिसके जवाब में सनषाइन इलेवन की टीम 68 रन ही बना सकी। 48 रनों से युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच श्रृष्टि मिश्रा रहे, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि सतीष अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।

AMBIKAPUR,Narendra Modi Cup Cricket Tournament AMBIKAPUR,BJP
Narendra Modi Cup Cricket Tournament AMBIKAPUR

चौथा मैच नाकआउट 32 मैच डी.एस.टी. इलेवन व कोबरा इलेवन के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी डी.एस.टी. इलेवन की टीम महज 45 रन ही बना सकी, जिसके जवाब मे कोबरा इलेवन की टीम ने चैथे ओव्हर में ही एक विकेट गंवाकर जीत हासिल की। मैच के मैन आँफ द मैच सुगंध रहे, जिन्हे भाजपा संभागीय संगठन मंत्री विधानचंद्र कर की गरीमा मे उपस्थिति मे मैच के मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने 501 रूपये तथा आरंग विधायक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन मारकंडेय, कमल गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह व भाजपा जिला महामंत्री अम्बिकेष केषरी ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया।

मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, अविनाष भट्टाचार्य, संतोष रावत, अजीत नायर, जाँनी दीप व विकास शर्मा रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री शानु कष्यप, रोहित तिवारी व संतोष षुक्ला ने की। जबकि स्कोरिंग सौरभ जायसवाल मेंडिस ने की।
समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संतोष दास, संजीत सिंह, निष्चल सिंह, विकास पाण्डेय, दिपांकर गुप्ता, शंभु सोनी, गोपाल पाण्डेय, बबलू गुप्ता, संजीव वर्मा, अभिषेक प्रताप सिंहदेव, विष्वविजय सिंह तोमर, प्रभाकर सिंह, दिपक सिंह तोमर, रवि पाण्डेय, गोलू यादव, अमोघ कष्यप, डाॅक्टर सत्यम सोनी सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।