अम्बिकापुर
- स्व. वषी मेमोरियल रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता
- सेमीफायनल मैच की शुरूआत काफी रोमांचक रही
- मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता अतुल सिंह मौजुद रहे
स्व. वषी मेमोरियल रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफायनल मैच की शुरूआत काफी रोमांचक रही, दोनों ही टीमों ने काफी उम्दा प्रदर्षन करते हुए जीत के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी, पहले सेमीफाइनल में विजेता टीम फ्रेण्ड्स क्लब अजिरमा रही। सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता अतुल सिंह मौजुद रहे।
स्व. वषी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता अब अंतिम दौर में है, अंतिम क्वार्टर फायनल मैच ओम इलेवन बिलासपुर विरूद्ध ब्याॅस क्लब अम्बिकापुर के मध्य खेला गया। खेल की शुरूआत वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टाॅस जीत कर ओम इलेवन बिलासपुर ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए बल्लेबाजी के लिये उतरी ब्याॅस क्लब अम्बिकापुर को निर्धारित 12 ओवरो में 9 विकेट पर 81 रनो पर रोक दिया। ओम इलेवन बिलासपुर के समीर ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम इलेवन बिलासपुर की टीम ने 10.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। बिलासपुर के विक्की ने 17 बाॅल पर सर्वाधिक 30 रन बनाये। बिलासपुर की टीम 4 विकेट से विजेता रही।
स्व. वषी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल फ्रेण्डस क्लब अजिरमा विरूद्ध ओम इलेवन बिलासपुर के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता अतुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिलासपुर की टीम निर्धारित 12 ओवरो में 9 विकेट पर 109 रना बनायी। मैच का रोमांच यह रहा कि पहले ही ओवर के दो बाॅल में बिलासपुर ने दो विकेट गवां दिये, जबकि पहले ही ओवर में तीसरे और चैथे बाॅल पर लगातार दो छक्के लगे। बिलासपुर की ओर से सर्वाधिक सचिन ने 22 बाॅल में 31 रन बनाये। अजिरमा की ओर से मनीष ने 3 विकेट, 3 ओवर में 17 रन बनाए। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फे्रण्डस इलेवन की टीम ने 7 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत हासिल की। सर्वाधिक रन विक्की ने 9 बाॅल पर 19 रन बनायें। बिलासपुर की ओर से एके राव ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल की। मैच के दौरान पूर्व पार्षद मो. इस्लाम, नसीम खान, राजीव सिंह, सैयद अख्तर हुसैन, सिराजुद्दीन, आतीफ उपस्थित रहे। खेल को सफल बनाने में मेराज अंसारी, जमील(कालू), नेपाली, सुहैल खान, अब्दुल, साकीब, महताब, सौबीक दास का योगदान रहा, इस दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे। मैच में एम्पायरींग जमील अहमद, शानु, फिरोज खान, अब्दुल रब, मोनु व तारिक ने की।