नेता प्रतिपक्ष सिंहेदव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण…

T.S.Singhdev in Dist Hospital Ambikapur
T.S.Singhdev in Dist Hospital Ambikapur

अम्बिकापुर

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव शाम 7 बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और  मरिजों से मुलाकात कर उनसे अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में नेता प्रतिपक्ष के अचानक पहुंचने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी देखी गई।

T.S.Singhdev in Dist Hospital Ambikapur
T.S.Singh dev in Dist Hospital Ambikapur

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने  आरएमओ डाँ अजय तिर्की से खराब पड़ी सीटी स्केन और एक्स-रे मशीन की जानकारी ली। उन्होंने खराब मशीन के बदले नई मशीन लाने की जानकारी भी आरएमओ से ली। श्री सिंहदेव ने अस्पताल में भर्ती मरिजों से स्मार्ट कार्ड द्वारा मिलने वाली सुविधा की जानकारी लेते हुए मरीजों को कार्ड बनवाने तथा उससे मिलने वाली सुविधा की जानकारी भी दी।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मेडीकल वार्ड, शिशुवार्ड, जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड सहित मरीजों से भी मुलाकात की और प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली भोजन की मात्रा तथा उसकी  गुणवत्ता की भी जायजा लिया। उन्होंने मरिजों को आश्वस्त कराया कि बंद पड़े एक्स-रे और सीटी स्केन मशीन को शुरू कराने उचित पहल की जायेगी तथा जरूरत पड़ी तो आगे भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को हर हाल में समस्त सुविधाएं मिलनी चाहिए क्योकि मरीजो के खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष द्वारा किए गए इस औचक निरीक्षण के दौरान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामदेव राम, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शफी अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राजेष मलिक, ब्लाक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, बंटी शर्मा, पार्षद दीनू सोनी, शैलेन्द्र सोनी, इंद्रजीत सिंह धंजल, अतुल तिवारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित थे।