निजी अस्पताल और नर्सिंग होम की होगी जांच……

निजी अस्पताल, प्रसूति एवं नर्सिंग होम के लिए निरीक्षण दल गठित
मंगलवार से निरीक्षण
अम्बिकापुर 06 जनवरी 2014
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में पूर्व से संचालित सभी निजी अस्पताल, प्रसूति गृह, नर्सिंग होम, क्लीनिकल (एलोपैथिक, आयुष एवं फिजियोथैरेपी ) लैब और नेदानिक डाॅयग्नोस्टिक स्थापनाओं को 6 माह अवधि हेतु अस्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जिसे निरीक्षण दल द्वारा पूर्व से स्थापित अधिसूचना में दिए गए मानक के अनुरूप स्थापनाओं का निरीक्षण कर कलेक्टर सरगुजा एवं पर्यवेक्षी प्राधिकारी की अनुशंसा हेतु जिला समिति के समक्ष निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा निजी अस्पताल, प्रसूति गृह एवं नर्सिंग होम के निरीक्षण के लिए चिकित्सकों का निरीक्षण दल गठित कर दिया गया है।
सीएमएचओ ने बताया है कि निरीक्षण दल द्वारा जिले के 18 विभिन्न अस्पताल, प्रसूति गृह एवं नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि 7 जनवरी को सिद्धार्थ हाॅस्पिटल, 8 जनवरी को वीजन आई केयर एण्ड सर्जिकल सेंटर, 14 जनवरी को माॅ महामाया हास्पिटल, 15 जनवरी को वीना आई केयर, 21 जनवरी को आरोग्य निकेतन हाॅस्पिटल, 22 जनवरी को फिरदौषी हाॅस्पिटल, 28 जनवरी को कमलेश नेत्रालय, 29 जनवरी को अरिहन्त हाॅस्पिटल, 4 फरवरी को परमार हाॅस्पिटल, 5 फरवरी को संकल्प हाॅस्पिटल, 11 फरवरी को जीवन ज्योति हाॅस्पिटल, 12 फरवरी को होलीक्राॅस हास्पिटल, 18 फरवरी को भुवनेशवर मेमोरियल हाॅस्पिटल, 19 फरवरी को संजीवन आई एवं फ्रेक्चर केयर, 25 फरवरी को परीडा नर्सिग होम, 26 फरवरी को श्रीराम हाॅस्पिटल, 4 मार्च को लाईफ लाईन एवं मेटरनिटी सेंटर एवं 5 मार्च को कुण्डला मेमोरियल हाॅस्पिटल का निरीक्षण चिकित्सकों के दल द्वारा किया जाएगा।