अम्बिकापुर परिक्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा
अम्बिकापुर 30 जनवरी 2014
प्रदेश के लोक निर्माण, आवास, पर्यावरण एवं परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत ने अम्बिकापुर परिक्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण जन आकांक्षाओं के अनुरूप समय-सीमा के भीतर एवं जवाबदेही के साथ पूर्ण करें। उन्होंने सड़कों की प्रतिकूल स्थिति के संबंध में कहा कि जनता सड़क पर चलने के लिए टैक्स देती है अतः उन्हें उस स्तर की सुविधा मिलनी चाहिए। श्री मूणत ने विभाग के सेतु निगम के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को नियमित माँनीटरिंग नहीं करने, टेण्डर प्रक्रिया का सही पालन नहीं करने पर कड़े निर्देश देते हुए विभागीय कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने एवं अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण मंत्री ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा करते हुए सड़क, पुल-पुलिया एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मण्डल, कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। श्री मूणत ने कहा कि वृहद परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अधिकारी अन्य सफल परियोजनाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे और परियोजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेकर पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर स्वीकृत सभी कार्यों
को समय-सीमा में पूर्ण करें। श्री मूणत ने लम्बे समय से अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अलग-अलग कार्यों के लिए समय-सीमा निर्धारित की। उन्होंने निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए प्रक्रिया आॅनलाईन करने के निर्देश दिए।
श्री मूणत ने सेतु निगम के अपूर्ण कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए संबंधित ठेकेदार से रिकाव्हरी करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उनका नाम काली सूची में डालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग सेतु निगम के अधीक्षण अभियन्ता को जनवरी से जून माह तक रूके हुए सभी पुल-पुलिया के कार्यों को आरम्भ कराने एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।