अम्बिकापुर
बढती जनसंख्या और बढते ट्राफिक दबाव के साथ ही सरगुजा पुलिस पर भी ट्राफिक कंट्रोल करने का दबाव बढता जा रहा है। जिसको देखते हुए शहर के कई चौराहो मे ट्राफिक सिंग्नल लगवाने का काम एक निजी कंपनी को दिया गया था। लेकिन चुनाव और कुछ तकनीकी कारणो को आधार बना
कर कंपनी द्वारा लेटलतीफी तो की गई , लेकिन अब पुलिस अधीक्षक की फुर्ती ने एक बार फिर से शहर को लाल बत्ती युक्त चौराहो का स्वरुप देने की ठान ली है। जिसके तहत प्रथम चरण मे शहर के सबसे व्यस्तम गांधी चौक मे ट्राफिक सिंग्नल लगाने का काम अंतिम चरण मे है।
अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से प्राप्त जानकारी अनुसार अम्बिकापुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु गांधी चौक, अम्बेडकर चौक, खरसिया चौक तथा बिलासपुर चौक में आॅटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया था, इस निर्णय के तहत् जिला प्रशासन द्वारा अदानी कंपनी को सीएसआर योजना के तहत शहर के 04 प्रमुख चैराहों पर आॅटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु निर्देषित किया गया था। इस कार्य हेतु प्रारंभिक सर्वे एवं स्थल निरीक्षण के पश्चात् 04 माह पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से काम रूका हुआ था। जिला प्रषासन एवं पुलिस विभाग की पहल पर कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है।
वर्तमान में गांधी चैक में आॅटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने का कार्य प्रगति पर है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आज दिनांक को स्थल निरीक्षण करके उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देष दिया गया। उम्मीद है कि 23 जून 2014 तक गांधी चैक में स्थापित आॅटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल प्रारंभ किया जावेगा एवं शेष 03 चैकों में जून माह के अंतिम तक कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा। स्थल निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील कुमार, अदानी कंपनी के श्री त्यागी एवं यातायात प्रभारी श्री ददन पाठक मौजूद थे।