अम्बिकापुर 17 मई 2014
- जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र
- कमलभान सिंह मरावी ने रामदेव राम को 1,47,236 मतों से हराया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन ने आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री बेनहुर महेश दत्त एक्का की उपस्थिति में सरगुजा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 01 से लोकसभा आम चुनाव 2014 में विजयी होने की घोषणा की तथा विजयी होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
लोकसभा आम चुनाव 2014 में सरगुजा संसदीय क्षेत्र क्रमांक -01 के आने वाले सरगुजा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र एवं सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में 24 अप्रैल 2014 को मतदान हुआ था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार 16 मई 2014 को मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के श्री कमलभान सिंह मरावी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामदेव राम से एक लाख 47 हजार 236 मतों से विजयी हुए।
लोकसभा आम चुनाव 2014 के तहत सरगुजा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 01 का मतगणना शासकीय पाॅलेटेक्निक काॅलेज अम्बिकापुर में 16 मई को हुआ। अम्बिकापुर सरगुजा इस मतगणना केन्द्र में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर के मतों की गणना की गई। सरगुजा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर, भटगांव एवं प्रतापपुर के मतों की गणना जिला मुख्यालय सूरजपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र सामरी एवं रामानुजगंज के मतों की गणना जिला मुख्यालय बलरामपुर में की गई।
सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र तथा बलरामपुर जिले के दो विधानसभा क्षेत्र के कुल मतों की गणना सरगुजा संसदीय क्षेत्र के मतगणना स्थल शासकीय पाॅलेटेक्निक काॅलेज में निर्वाचन प्रेक्षक श्री बेनहुर महेश दत्त एक्का तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. की उपस्थिति में किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन ने लोकसभा चुनाव 2014 के 8 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना होने के बाद सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले भारतीय जनता पार्टी के श्री कमलभान सिंह मरावी को सरगुजा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित घोषित किया गया। लोकसभा आम चुनाव 2014 के सरगुजा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 1 के अन्तर्गत अभ्याथियों को मत प्राप्त हुए।
सरगुजा लोकसभा से किसको मिले कितने मत …
भारतीय जनता पार्टी के कमलभान सिंह मराबी को 585336 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामदेव राम को 438100, बसपा के धर्मजीत सिंह मरकाम को 21633, निर्दलीय प्रत्याशी राजनाथ को 15515, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी माक्र्ससिस्ट के कामरेड सुरेन्द्र लाल सिंह को 14849, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बलदेव प्रसाद सिंह मराबी को 14702, अंबेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया के रामासपना सिंह को 11691, आॅल इण्डिया तृणमूल काॅग्रेस के तुलेश्वर सिंह को 11384, निर्दलीय प्रत्याशी बहादुर राम को 10861 निर्दलीय के दुबराज सिंह मरकाम को 7577, राष्ट्रीय गोडवाना पार्टी के शिवकुमार सिंह श्याम को 7374, निर्दलीय कुमइत राम सांडिल्य को 6146, शोषित समाज दल के रामनाथ चेरवा को 6051, बहुजन मुक्ति पार्टी के अधिवक्ता कुंजबिहारी सिंह पैकरा को 4998 तथा नोटा बटन को 31095 मत मिले। प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 08 एवं निविदत्त मतों की कुल संख्या 06 प्राप्त हुआ।