नियमों की उड़ रही धज्जीयां अधिकारी व्यस्त सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने में।

अंबिकापुर से इमरान रजा़ की रिपोर्ट

  • सड़क पर खुलेआम उड़ती है नियमों की धज्जियां
  • सरपट सड़क पर दौड़ रही तीन सवारी वाहने
  • अधिकारी व्यस्त रहते है इंट्री वसूली में

अम्बिकापुर

सड़क सुरक्षा सप्ताह का जोरषोर से आगाज करने वाली सरगुजा पुलिस नियमों की सुरक्षा नही कर पा रही है और वह सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने मे व्यस्त है। दरअसल हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी सरगुजा पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें यातायात विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को सड़क पर सुरक्षा से चलने के नियम बता रहे है। पर सच तो यह है की सरगुजा यातायात विभाग एक मात्र कमाई का केन्द्र है जहां से हर रोज अधिकरियों के घरों पर यातायात विभाग के आला अधिकारी सड़क पर वसूली कर रोजमर्रा की वस्तुएं पहुंचाते है।

20140113_124210
एैसा नही की यातायात विभाग कार्यवाही नही करती बल्कि सच तो यह है की यातायात विभाग महिने में कई बार चौक-चौराहों पर कार्यवाही करती है और नियमों की धज्जीयां उडाने वालों से वसूली भी करती है पर कब जब अधिकारियों को अपनी जेब गर्म करनी होती है जिसकी वजह से आज सरगुजा में बेलगाम होकर सरपट दौड़ती तीन सवारी वाहने यह चिख-चिख कर कह रही है की हमसे 200 रू. ले लो पर हम नियमों का पालन नही करेंगे आज नगर का यह आलम हो गया है की आम आदमी सड़क पर डर-डर के चलने को मजबूर है जिसकी वजह से बेलगाम रफ्तार जो किसी को भी मौत का दरबार दिखा सकती है पर यातायात विभाग के अधिकारियों को अपनी ड्युटी बजाने के अलावा कुछ आता ही नही ज्यादा हुआ तो सड़क पर खड़ी वाहन को लौक कर उससे वसूली हो गई या हर चौक-चौराहों पर वर्दी धारण किए हूए पुलिस के गूर्गे ट्रक चालको से वसूली करते नजर आते है। इतना ही नही आलम यह है की यातायात विभाग के आला अधिकारियों की गाड़िया हमेषा नगर के 10 किलों मीटर दुर ही दिखती है वह भी ट्रक चालकों से इंट्री वसूलते जिसकी वजह से आज अम्बिकापुर नगर की सड़के हर रोज खुन से लाल होती जा रही है जिस पर आज तक यातायात विभाग कोई ठोस पहल नही उठाई है जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकें।