मेडिकल व किराना दुकान में चोरी की वारदात, आरोपी कैमरे में कैद

दोनों वारदात का तरीसा एक जैसा 

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले देवीगंज रोड में टूटेजा मेडिकल दुकान व राम मंदिर रोड में कृष्णा एजेंसी में गुरूवार की सुबह चोरी की घटना को बहुत ही शातिर अंदाज में अंजाम दिया गया। दोनों जगहों पर चोर ने पहले दुकान के शटर को जेक लगाकर ऊपर उठाया उसके बाद चेकर टाईल्स रख दुकान के अंदर घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उक्त दोनों स्थल सघन इलाका है और लोगों की चहलकर्मी दिन-रात होते रहती है। इसके बाद भी चोर जितनी दिलेरी के साथ घटना को अंजाम दिया है उससे पुलिस भी सख्ते में है। पुलिस चोरी करने वाले युवक को किसी दूसरे जिले से आकर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। चोरी करने वाला युवक सीसी टीव्ही कैमरा में कैद हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक टूटेजा मेडिकल दुकान से व कृष्णा एजेंसी के गल्ले से 10-10 हजार रूपये चोरी की है। मेडिकल दुकान संचालक ने बताया कि इसके अलावा दुकान में रखे सारा सामान सुरक्षित दिख रहा है लेकिन स्टॉक मिलान के बाद भी कुछ कह पाना ठीक होगा। इसी तरह कृष्णा एजेंसी के संचालक बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि उनके दुकान में भी नगद राशि के अलावा सारे सामान सुरक्षित हैं। चोरी की सूचना पर एसडीशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर, कोतवाली पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मेडिकल व कृष्णा एजेंसी पहुंची और घटना का ब्यौरा लिया। डॉग स्क्वायड की टीम मेडिकल दुकान से सत्तीपारा होते नमनाकला मोहल्ले तक पहुंची और वहां जाकर रूक गई। आरोपी युवक गुरूवार की सुबह 5.25 मिनट पर दुकान का शटर उठाया और अंदर घुसकर 5.37 मिनट पर बाहर निकल आया। कृष्णा एजेंसी में सीसी टीव्ही कैमरा नहीं लगा था जिसके कारण वहां किसी समय घटना को अंजाम दिया इसका पता नहीं चल पाया है।