दोपहर 12:00 बजे के बाद अब घर से निकलने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना… लाउडस्पीकर द्वारा किया जा रहा सावधान..

राजनांदगांव. प्रदेश में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा कटघोरा को सील करने के आदेश दिए जाने के बाद अब प्रदेश के अन्य जगहों पर भी काफी सख्ती देखने को मिल रही है. राजनांदगांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बाद घर से निकलने पर सावधान किया गया. घर से बाहर निकलने पर 10 हजार जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज की जाएगी. प्रशासन सख्ती बरतते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से शहर वासियों को सूचना दे रही है. जिसमें दोपहर 12 के बाद निकलने वालो पर होगी कार्यवाही.

गौरतलब है कि अचानक से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ जाने के कारण यह सख्ती अपनाई जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के संकेत के बाद अब प्रदेश में लॉक डाउन बनने की भी संभावना प्रबल दिखाई दे रही है. प्रदेश में अब तक कुल 18 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जिसमें से 9 मरीज ठीक होकर वापस जा चुके थे मगर 9 अप्रैल वह मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कारण देश में अब अचानक से कोरोना संक्रमण की तेजी नजर आ रही है.