हादसा: NTPC के प्लांट में बॉयलर ब्लास्ट, धमाके से पेंट हाउस की छत को नुकसान, 500 मेगावाट की यूनिट सप्लाई ठप

बिलासपुर के सीपत में स्थित NTPC प्लांट में बुधवार रात अचानक से धमाका हो गया। इस हादसे से पेंट हाउस की छत तक उड़ गई। ब्लास्ट होने की वजह से 500 मेगावाट की यूनिट का उत्पादन ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट में बॉयलर फटने की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि हुई।

मिली सूचना के मुताबिक, प्लांट के 500 मेगावाट की यूनिट-5 में देर रात काम चल रहा था। तकरीबन 11 बजे शिफ्ट चेंज होने के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्रम का राइजर फटने से बॉयलर में जोरदार धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था कि पेंट हाउस का छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर पड़ा।

इस हादसे की वजह से प्लांट में 500 मेगावाट की यूनिट का उत्पादन बाधित हो गया है। घटना से जनरेशन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. वहीं इस मामले को NTPC प्रबंधन दबाने में लगे हुए है।

बता दें कि इससे पहले भी फरवरी 2019 में सीपत एनटीपीसी प्लाट में बॉयलर बॉटम में काम करते समय DGM सहित 9 मजदूर करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे। हालांकि पानी में गिरने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन DGM जरूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।