6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाङी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

बलरामपुर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए है । जिले भर के लगभग 4400 सहायिका व कार्यकर्ताओं के व्दारा धरना और नारेबाजी करके अपनी मांगो को सरकार तक पहुचाने का प्रयास कर रही है । हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का साफ़ कहना है की सरकार ने  पहले भी उनके मांगों को पूरी करने का झूठा आश्वासन दिया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है लेकिन इस बार कार्यकर्ता अपनी मांगो को मनवा कर  रहेगीं । और कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके 6 सूत्रीय मांगो में प्रमुख मांग है  वेतन में वृद्धि  तथा  उसे 4000 से बढ़ाकर 18000 किया जाये । अभी वर्तमान में जो मानदेय उनको मिल रहा है उससे उनका जीवन यापन नहीं चल पा रहा है । जिसके कारण उन्हे  यह कदम उठाना पङ रहा है जिले भर के आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओ और सहायिका के हड़ताल पर आ जाने से सरकार की जो भी योजना केन्द्रों के लिए संचालित की जाती थी उन्हे  फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया है । और अगर सरकार इनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगी ।