4 कबाडी 7 संदिग्ध के खिलाफ जयनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर 

बीते 09 अक्टूबर की रात विश्रामपुर की एसईसीएल की ओसीएम खदान में चोरी की वारदात को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर को क्षेत्र के कबाडि़यों व चोरों पर षिकंजा कसने के निर्देष दिए थे।  इसी क्रम में आज थाना जयनगर पुलिस ने टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत कबाडि़यों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया गया ।unnamed (22)

जिसमें ग्राम कसकेला में किराया के मकान में रह रहे व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें निवासरत् पप्पू साहनी पिता रामसजीवन उम्र 45 वर्ष निवासी चक्का चिटडी थाना बहादूर, जिला दरभंगा, लालबाबु पिता मनौर साहनी उम्र 45 वर्ष सा. छपरार घाट जिला दरभंगा, सुरेन्द्र साहनी पिता संतु साहनी उम्र 35 वर्ष निासी छपरार घाट थाना बहादूर जिला दरभंगा एवं श्यामसुन्दर केवट पिता सराउ केंवट उम्र 60 वर्ष निवासी छपरार घाट जिला दरभंगा को कबाड़ के धंधे में संलिप्त पाया गया एवं तलाषी पर अवैध लोहे का कबाड़ जिसकी कीमत लगभग 32 हजार रूपये का जप्त किया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व इस्तगाषा क्रमांक 01, 02/14 धारा 41(1-4)/379 भादवि कायम किया गया।

 

चेकिंग के दौरान ग्राम कुंजनगर राईस मिल के पास एवं ग्राम लटोरी बैंक के पास संदिग्ध अवस्था में घुम रहे संदिग्ध बबलू कपूर पिता स्व. हरिराम कूपर उम्र 22 वर्ष निवासी अनूपपुर पटेराटोला, unnamed (23)हा.मु. एतवारी बाजार विश्रामपुर, बलीराम राजवाड़े  पिता मोहरसाय उम्र 40 वर्ष सा. कैलाषपुर, थाना जयनगर, सुनील सोनी पिता रामभूमि सोनी उम्र 22 वर्ष सा. केनापारा, मुन्ना साहनी पिता अर्जुन साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी चक्का थाना बिहार दरभंगा, हाल मुकाम नमनाकला अम्बिकापुर, बबलू साहनी पिता बच्चू साहनी उम्र 34 वर्ष निवासी छपरार घाट बहादूरपुर जिला दरभंगा हाल मुकाम डिमगा थाना गांधीनगर, कुंदन साहनी पिता गनेसिस साहनी उम्र 36 वर्ष निवासी छपरार घाट थाना बहादूर जिला दरभंगा हाल मुकाम डिमगा थाना गांधीनगर, विक्रम बिन पिता स्व. सतीराम उम्र 30 वर्ष निवासी सिरगीथा थाना नदगंज जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेष हाल मुकाम लबेरी थाना जयनगर से पूछताछ किया गया जो घुमने की सही वजह नहीं बताये तथा पूछताछ के दौरान चोरी की नियत से घुमना पाये जाने से संदिग्धों के विरूद्व इस्तगाषा क्रमांक 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30/14 धारा 109 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। उक्त दोनों कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर हरविन्दर सिंह, एएसआई मनोज सिंह, विमलेष सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज दिवेद्वी, दौलत राम, आरक्षक महिपाल सिंह, हरिषंकर, युवराज व अन्य स्टाफ सक्रीय रहे।