Breaking : 395 नये मरीज़, 06 लोगों की मौत… रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37…. देखिए आपके ज़िले का दिनभर का अपडेट!…

rajmahal-chowk-and-adarsh-​​nagar-colony-chowk-sealed-after-getting-corona-positive-in-kawardha

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 18354342 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 696147 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1964536 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 40699 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 352681 (RTPCR – 281549 + TrueNat – 27709 + Rapid Antigen Kit – 43423) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 10932 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8088 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2767 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 395 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08, गरियाबंद से 07, बालोद, महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• छ.ग. प्रांत के विभिन्न जिलों के पूर्व में भेजे गए सैम्पल्स जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, उन 40 पॉजीटिव मरीजों की जानकारी आज बुलेटिन में शामिल की गई है। (जिला बलौदाबाजार से 09, कोरिया से 08, बस्तर से 06, कांकेर से 05, कोरबा, जांजगीर चांपा व बीजापुर से 03-03, कोण्डागांव से 02, गरियाबंद से 01)। उल्लेखनीय है कि समस्त धनात्मक प्रकरणों पर कोरोना नियंत्रण एवं उपचार संबंधी गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व से ही आरंभ की जा चुकी है।

20200806 205812

20200806 205820
20200806 205823