अम्बिकापुर : सरगुजा के कुन्नी चौकी पुलिस ने 6 महीने पहले बैल की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। जिनके ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ कृषक पशु अधिनियम परीक्षण के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 3 अगस्त 2020 को कुन्नी चौकी क्षेत्र के तिरकेला गांव में अज्ञात आरोपियों ने बैल की हत्या कर अवशेष गांव के बाहर फेंक दिया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कुंन्नी चौकी में दर्ज करायी गयी थी। इसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को 6 महीने बाद इस मामले में सफलता हाथ लगी। कुंन्नी पुलिस ने बैल की हत्या करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बैल की हत्या करने के बाद उसका मांस खा गए थे और अवशेष गांव के बाहर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी प्रवीण तिर्की पिता हीरा साय (24 वर्ष) निवासी तिरकेला, दिनेश बैक पिता कुल्लू बैक (25 वर्ष) निवासी तिरकेला और जुगु मिंज पिता बच्चन साय (26 वर्ष) निवासी तिरकेला के ख़िलाफ़ भादवि की धारा 429, 34 व छत्तीसगढ़ कृषक पशु अधिनियम परीक्षण की धारा 4, 5, 6, 10, 11 के तहत कार्रवाई कर रही है।
उक्त कार्रवाई में कुंन्नी चौकी से उप निरीक्षक विष्णु सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी, आरक्षक कृष्णा, पीताम्बर सिंह और अन्य सक्रिय रहे।