Breaking : 2438 नए मरीज़, 25 की मौत….रायपुर 715, राजनांदगांव 288… सरगुज़ा 57, सूरजपुर 30… जानिए आपके ज़िले का हाल

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 27738179 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 899916 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिनमें कुल 3542663 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 943480 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 76271 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 756163 (RTPCR – 445954 + TrueNat – 41369 + Rapid Antigen Kit 268840) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 58643 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 27123 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकॉर्ड किए गए तथा 31002 मरीज सक्रिय हैं।

• आज के नए 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56-56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सुरजपुर से 30, रायगढ़ व कोण्डागांव से 26-26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• विगत रात्रि के नए 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला रायपुर से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दंतेवाड़ा से 11, धमतरी से 09, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 08-08, बलौदाबाजार व सुकमा से 06-06, कबीरधाम व महासमुंद से 05-05, बालोद से 03 सूरजपुर से 02, गरियाबंद व अन्य राज्य से 01-01 ।

• होम आईसोलेशन की अवधि उपचार सहित सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले हितग्राही मरीजों तथा डिस्चार्ज मरीजों को कॉमन कैटेगरी “टोटल रिकवर्ड” केटेगरी में दर्शाया गया है।

• आज कुल डेथ रिर्पोटेड 25 में से 12 डेथ को-मार्बिडिटी से जिनमें डायबीटिज, हायपरटेन्शन, क्रोनिक किडनी डिजीज, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियां शामिल है। शेष सभी डेथ्स कोविड केटेगेरी की है।

Screenshot 2020 09 11 23 02 24 90
Screenshot 2020 09 11 23 02 35 94
Screenshot 2020 09 11 23 02 47 34
Screenshot 2020 09 11 23 03 00 03