मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में…

रायपुर : फोटो : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में…

Printer-friendly versionSend to friendरायपुर, 25 दिसम्बर 2013cm 1ccc 0मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, पूर्व कृषि मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू, राज्य भण्डार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज और अन्य अनेक मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार ,वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी आमंत्रित विशिष्टजनों और स्थानीय नागरिकों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

 

रायपुर : आम जनता के लिए खुली रहेगी अटल जी पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी

रायपुर, 25 दिसम्बर 2013सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर स्थित टाउन हॉल में जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी कल गुरूवार 26 दिसम्बर और शुक्रवार 27 दिसम्बर को प्रतिदिन सवेरे 10.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर आज सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और यादगार प्रसंगों पर आधारित है। आज पहले दिन प्रदर्शनी में लोगों की भारी चहल-पहल देखी गयी।