बलरामपुर..कोतवाली पुलिस ने 15 वर्षो से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देशन तथा एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम के मार्गदर्शन में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..
बता दे कि कोतवाली पुलिस ने आज टीआई अनिता प्रभा मिंज के नेतृत्व में 15 साल से फरार चल रहे ..स्थायी वारंटी 48 वर्षीय शैलू उर्फ शैलेन्द्र तिवारी पिता स्वर्गीय राम स्नेही तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली थी..और पुलिस ने आरोपी के बलरामपुर स्थित घर मे दबिश देकर गिरफ्तार किया है..
दरअसल बलरामपुर कोतवाली थाने में शैलू उर्फ शैलेन्द्र तिवारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 125/05 धारा 354,294,323 भादवि तथा अनुसूचित जाति ,जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.और इसी मामले में स्थायी वारंटी था..जिसे आज गिरफ्तार किया गया है..
इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक चन्द्र कुमार राजपूत, भोंट राम राजवाड़े,आरक्षक सुखलाल सिंह,कृष्णा सिंह मरकाम,पंकज यादव,महिला रक्षक अन्नपूर्णा महानन्दी का महत्वपूर्ण योगदान था..