कोटा में फंसे प्रदेश के इस जिले के 15 बच्चों को लाया गया घर वापस.. 8 दिनों तक लॉज में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन..

बिलासपुर. लॉक डाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए गए हुए बच्चों की लगातार फंसे होने की सूचना प्रदेश में आ रही थी. जिसके बाद उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें कोटा से निकालने हेतु लगातार शासन प्रशासन से गुहार लगाई जा रही थी. इसके बाद शासन ने इस मामले पर सतर्कता दिखाते कोटा में फंसे हुए बच्चों को लाने की शुरुआत कर दी है.

बिलासपुर जिले के 15 बच्चों को कोटा से वापस लाया गया है. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी बच्चे स्वस्थ्य है. इन 15 बच्चों में 2 छात्राओ सहित आस पास के जिलों के बच्चे सम्मिलित हैं. इन सभी बच्चों को जगदीश लॉज में 8 दिन के क्वारेंटाइन में रखा जाएगा.