गौतम अदानी के जन्म दिन पर 112 लोगों ने किया रक्तदान

उदयपुर अदानी कैम्प शिवनगर में विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी शनिवार को कम्पनी के एम डी गौतम अदानी के जन्म दिन के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश के साथ के.के.दुबे ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। सायं 5 बजे तक चले शिविर में परसा साईट के कुल 122 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के लिए कंपनी के कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। कंपनी के अधिकारी के.के.दुबे ने बताया कि कंपनी सामाजिक दायित्वों को निर्वहन करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। जरूरतमंदों को तत्काल इसका लाभ मिले इस उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष 24 जून को किया जाता है। जिला चिकित्सालय से डाॅ. आजाद भगत के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के लिए टीम पहंुची साथ में सहित, संध्या सिंह, अमित पाण्डेय, सुनील कुजूर, देवनंदन, वेदप्रकाश, प्रीति हलधर, उर्वशी शामिल रहे। निइस अवसर पर कंपनी के सीएसआर प्रमुख राजेश रंजन सहित अन्य लोग सक्रिय नजर आए।

बल्ड बैंक काउन्सलर अंजूला मिश्रा ने बताया कि रक्तदान करने के मामले में अदानी कंपनी निजी क्षेत्र में सबसे अव्वल है, इनके द्वारा अभी तक लगातार तीन वर्षाें में 300 यूनिट से भी अधिक रक्त ब्लड बैंक में जमा करवाया गया है। बड़ी मात्रा में रक्त संग्रह होने से सिकलिंग आदि गंभीर बिमारियों से पीड़ित लोगों को इसका लाभ भरपूर मिलता है जिन्हे निःशुल्क रक्त उपलब्ध करायी जाती है।