शराब दुकान में लूट के आरोपियों की सूचना देने वालों को 10 हज़ार इनाम.. एसएसपी ने की घोषणा

रायपुर। 13 अगस्त की दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच घटना स्थल शासकीय विदेशी मंदिरा दुकान ग्राम गुल्लू थाना आरंग में 04 अज्ञात आरोपियों द्वारा सुरक्षा गार्ड घनश्याम रात्रे एवं भीखम देव सोनवानी से मारपीट कर तिजोरी सहित नकदी रकम 9,82,810 रूपए (नौ लाख बयासी हजार आठ सौ दस रूपए मात्र) एवं सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी कर ले गये।

प्रार्थी विश्वनाथ कोश्ले पिता तोरन लाल कोसले उम्र 28 साल निवासी ग्राम कागदेही थाना आरंग जिला रायपुर की रिपोर्ट पर थाना आरंग जिला रायपुर (छ.ग.) में अपराध कमांक 368/2020 धारा 459,380 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अपराध कायमी पश्चात अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये गये है जो अभी तक पता नहीं चला है। प्रकरण में फरार आरोपीगण स्वयं को पुलिस से बचाने के लिये अपने आप को छिपाए हुए है। फरार आरोपीगण भविष्य में भी गंभीर किस्म का अपराध घटित कर सकते हैं। ऐसे आरोपीगण का स्वच्छंद विचरण करना समाज के लिए घातक है।

इसे ध्यान में रखते हुए उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया है कि जो कोई उक्त अज्ञात आरोपी गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तारी करवायेगा अथवा युक्तियुक्तकरण सूचना देगा। जिससे आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, उसे 10000/- रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर का होगा।